scriptराहुल से मुलाकात के बाद बोले शशि थरूर, ‘….बुद्धिमान होना मूर्खता है’ | After meeting Rahul gandhi Shashi Tharoor said intelligent is stupid | Patrika News
राष्ट्रीय

राहुल से मुलाकात के बाद बोले शशि थरूर, ‘….बुद्धिमान होना मूर्खता है’

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस में अपनी भूमिका लेकर भी सवाल किया है।

नई दिल्लीFeb 23, 2025 / 09:23 am

Anish Shekhar

कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर की हालिया टिप्पणियों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा की है। उन्होंने केरल में सत्तारूढ़ सीपीआई(एम) सरकार की कुछ नीतियों की तारीफ की, जिसके बाद कांग्रेस के भीतर उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे हैं। इसी बीच थरूर ने राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस में अपनी भूमिका लेकर भी सवाल किया है। जिसके बाद थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा है, “जहां अज्ञानता आनंद है वहां बुद्धिमान होना मूर्खता है।” इस पोस्ट को कांग्रेस नेतृत्व से उनकी बढ़ती दूरी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

PM मोदी की भी की थी तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर थरूर ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने उन पर सवाल उठाए। थरूर ने स्पष्ट किया कि यह बयान देशहित में दिया गया था। उन्होंने कहा कि मोदी का अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने वाले दुनिया के चौथे नेता बनना भारत की वैश्विक स्थिति को दर्शाता है। इसके अलावा, उन्होंने एक लेख में केरल के स्टार्टअप क्षेत्र में हुई प्रगति की सराहना की। सीपीआई(एम) ने इसे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की नीतियों की मान्यता बताया।
केरल कांग्रेस ने थरूर के बयानों पर नाराजगी जताते हुए अपने मुखपत्र ‘वीक्षणम डेली’ में एक संपादकीय प्रकाशित किया, जिसमें अप्रत्यक्ष रूप से उन पर निशाना साधा गया। संपादकीय में कहा गया कि स्थानीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं को कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए और राज्य में सत्ता विरोधी लहर को नजरअंदाज करना ‘विकृत’ राजनीतिक रवैया होगा।
थरूर ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट हटाई, जिसमें केरल कांग्रेस कमेटी की ओर से सीपीआई(एम) नेताओं को ‘राक्षस’ बताया गया था। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन बिना किसी टिप्पणी के। इस घटनाक्रम से कांग्रेस और थरूर के बीच तनाव बढ़ गया है।

Hindi News / National News / राहुल से मुलाकात के बाद बोले शशि थरूर, ‘….बुद्धिमान होना मूर्खता है’

ट्रेंडिंग वीडियो