पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत सधी की है। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ और पूर्व कप्तान बाबर आज़म सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय गेंदबाजों को आउट करने का अबतक कोई मौका नहीं दिया है। पाकिस्तान ने पहले 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 25 रन बना लिए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पैर में खिचाव के चलते मैदान से बाहर चले गए गए हैं। उन्होंने अबतक तीन ओवर फेंके हैं और 13 रन दिये हैं। पाकिस्तान को पहले मुक़ाबले में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में यह मुक़ाबला उनके लिए करो या मरो मैच है। अगर वह इस मैच में हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। ऐसे में एक और जीत और टीम सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की कर लेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी। पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।