scriptAICC Session: कांग्रेस अधिवेशन में लगे ‘सोनिया गांधी हिंदुस्तान, राहुल गांधी हिंदुस्तान’ के नारे, BJP ने पूछा- ये कब से हो गया? | AICC Session Slogans of 'Sonia Gandhi Hindustan, Rahul Gandhi Hindustan' were raised in the Congress session, BJP asked- since when did this happen | Patrika News
राष्ट्रीय

AICC Session: कांग्रेस अधिवेशन में लगे ‘सोनिया गांधी हिंदुस्तान, राहुल गांधी हिंदुस्तान’ के नारे, BJP ने पूछा- ये कब से हो गया?

Congress AICC Session: कांग्रेस के अधिवेशन में मंच से नेता ने सोनिया और राहुल गांधी हिंदुस्तान के नारे लगाए। इस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

भारतApr 10, 2025 / 06:56 pm

Ashib Khan

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी

AICC Session: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के दो दिवसीय अधिवेशन का समापन हो गया है। इस अधिवेशन में ‘सोनिया गांधी हिंदुस्तान, राहुल गांधी हिंदुस्तान’ के नारे लगाए गए। वहीं कांग्रेस नेता द्वारा यह नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। इसी बीच बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी हिंदुस्तान, राहुल गांधी हिंदुस्तान कब से हो गया?

‘इंदिरा इज इंडिया’ के बाद आया सोनिया गांधी हिंदुस्तान का नारा

बीजेपी नेता ने कहा कि जब मंच से सोनिया और राहुल गांधी को हिंदुस्तान कहा गया तो किसी ने रोकने की कोशिश क्यों नहीं की? वहीं इससे पहले भी नारा लगा था- ‘इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इंज इंडिया’।

‘भारत बहुत बड़ा है’

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि आपातकाल के बाद इंदिरा गांधी का क्या हुआ था और फिर वैसा ही नारा लगा रहे हैं। कांग्रेस के लोग कुछ तो शर्म करें, भारत बहुत बड़ा है। देश की गरिमा, प्रतिष्ठा और विरासत हम सबसे, सभी पार्टियों से बहुत बड़ी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

कांग्रेस नेता द्वारा मंच से सोनिया गांधी हिंदुस्तान और राहुल गांधी हिंदुस्तान का नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा कि बहुत रोचक विचार है। 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पार्टी की नींव बनाएं- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अधिवेशन में कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को पार्टी की नींव बनाएं। इसी के साथ DCC को पार्टी जिम्मेदारी और शक्ति दे। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस में ये बदलाव लाने जा रहे हैं। DCC और जिला अध्यक्षों को हम पार्टी का फाउंडेशन बनाने जा रहे हैं। BJP के पास पैसा है, सरकारी संस्थाएं हैं.. लेकिन फिर भी जीत कांग्रेस की होगी क्योंकि हमारे पास सच्चाई की ताकत और जनता का प्यार है।
यह भी पढ़ें

‘धार्मिक स्वतंत्रता और सविधान पर हमला है वक्फ कानून’, कांग्रेस अधिवेशन में बोले राहुल गांधी, BJP ने कहा- Rahul को नहीं पता क्या बोलना है

अधिवेशन में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अधिवेशन में कहा कि किसी भी संगठन के पास मनुष्य बल, मानसिक बल और आर्थिक बल- ये तीन चीजें होनी बहुत आवश्यक हैं। हमारे पास आर्थिक बल तो कम है, लेकिन हमारे पास मनुष्य बल और मानसिक बल ज्यादा है। हमें मानसिक रूप से सक्रिय और मजबूत रहना है ताकि संगठन को और मजबूती दी जा सके।

Hindi News / National News / AICC Session: कांग्रेस अधिवेशन में लगे ‘सोनिया गांधी हिंदुस्तान, राहुल गांधी हिंदुस्तान’ के नारे, BJP ने पूछा- ये कब से हो गया?

ट्रेंडिंग वीडियो