कन्नड़ भाषा में दी गालियां, पत्नी को भी बनाया निशाना
इस हादसे के बारे में बताते हुए विंग कमांडर बोस ने कहा कि जैसे ही उनकी कार एक बाइक सवार के पास से गुजरी, तो उस शख्स ने कन्नड़ में गाली देना शुरू कर दी। कार पर DRDO का स्टिकर दिखकर वह ज्यादा भड़क गया और ज्यादा अपमानजनक टिप्पणियां करने लगा। इसके साथ ही उनकी पत्नी को भी निशाना बनाया गया।
घायल अधिकारी को पत्नी थाने लेकर गई
कमांडर बोस कार से बाहर निकले तो उस शख्स ने हमला कर दिया। सिर से खून बहने लग गया। इसके बाद उसने फिर से पत्थर फेंका, जो सीधा बोस के सिर पर लगा। घटना स्थल पर मौजूद सभी लोग खड़े होकर यह तमाशा देखते रहे और अधिकारी दंपति को धमकाने लगे। विंग कमांडर की पत्नी ने हिम्मत दिखाई और घायल पति को लेकर पास के थाने पहुंचीं। बोस ने कहा कि शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
अधिकारी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी आपबीती बताई। उन्होंने कहा कि पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है और न ही हमलावरों की पहचान की गई है। एयरफोर्स अफसर ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।