scriptअमेरिका की जिंदगी से थककर भारत में आ बसे, यहां मिला बहुत प्यार, दो बिजनेस खड़े किए, पढ़िए Elliot Rosenburg की दिलचस्प कहानी | American citizen Elliot Rosenburg living in India goa he says indian loves me a lot started two businesses | Patrika News
राष्ट्रीय

अमेरिका की जिंदगी से थककर भारत में आ बसे, यहां मिला बहुत प्यार, दो बिजनेस खड़े किए, पढ़िए Elliot Rosenburg की दिलचस्प कहानी

Elliot Rosenburg’s interesting story: अमेरिका की महंगाई और जीवनशैली से परेशान होकर इस शख्स ने 9 साल पहले भारत के गोवा में बसेरा कर लिया। उसने कई देशों की यात्रा करने के बाद भारत में बसने का विचार बनाया।

भारतMar 24, 2025 / 08:02 am

स्वतंत्र मिश्र

Elliot Rosenburg

US Citizen Elliot Rosenburg lives in Goa

Elliot Rosenburg’s Story: गोवा में रह रहे एक अमेरिकी नागरिक एलियट रोसेनबर्ग ने हाल में लिंक्डइन पर अपनी प्रेरणादायक कहानी साझा करते हुए बताया है कि कैसे 9 साल पहले भारत में बसने के उनके साहसिक फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। एलियट ने अपनी पोस्ट में बताया कि अमेरिका में बढ़ती महंगाई और लाइफस्टाइल क्रिप (जीवनशैली में अनावश्यक खर्च बढ़ने का दबाव) से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया और आज भारत में रहते हुए उनकी जिंदगी बहुत खुशहाल है।

17 देशों की यात्रा और भारत में नया बसेरा

एलियट ने 12 साल पहले ब्राजील का रूख किया। बाद में एशिया चले गए। उन्होंने 15 महीनों में 17 देशों की यात्राएं की। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल किया और खासतौर पर दक्षिण-पूर्व एशिया में रहना काफी सस्ता पड़ा। आखिरकार, उनकी यह यात्रा उन्हें भारत ले आई। पिछले 9 वर्षों से वह यहां रह रहे हैं। उन्होंने बताया, मैंने यहां अपनी पत्नी से मुलाकात की, हिंदी सीखी, जीवनभर के दोस्त बनाए और दो बिजनेस भी शुरू किए।’

गोवा में आरामदायक जिंदगी

एलियट फिलहाल गोवा में रहते हैं और उनका परिवार अमेरिका की तुलना में बहुत कम रुपयों में आरामदायक जिंदगी जीता है। उनका कहना है कि अमरीका में महंगी जिंदगी और सामाजिक दबाव से वह थक गए थे। भारत में रहने से उन्हें इन सबसे मुक्ति मिली है। हालांकि, वह अभी भी अमरीकी नागरिक हैं और अपनी कंपनियों के जरिए अमरीकी ग्राहकों को सेवा देकर डॉलर में कमाते हैं।

सोशल मीडिया यूजर ने सराहा

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट किया और कहा, ‘आपका जोखिम उठाने का साहस प्रेरणादायक है। इससे साफ है कि जोखिम लेना कभी-कभी बड़ा फायदा देता है।’ वहीं दूसरे यूजर ने उनके इस कदम की सराहना करते हुए कहा, ‘यह जानकर अच्छा लगा कि भारत में स्वास्थ्य और सुरक्षित जीवन के लिए बेहतर संभावनाएं हैं।’ तीसरे यूजर ने कहा कि सामान्य जीवन से बाहर निकलने की हिम्मत दिखाने के लिए बधाई! भारत जितना हमारा है, उतना ही आपका है।

Hindi News / National News / अमेरिका की जिंदगी से थककर भारत में आ बसे, यहां मिला बहुत प्यार, दो बिजनेस खड़े किए, पढ़िए Elliot Rosenburg की दिलचस्प कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो