क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, यह विवाद 7-8 साल पुराना है। शिकायतकर्ता सतीश ने बताया कि उनके पिता वेंकटारमणी ने अपनी रिश्तेदार पार्वती को उनकी बेटी महालक्ष्मी की शादी के लिए 5 लाख रुपये उधार दिए थे। जब वेंकटारमणी ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी सुभ्रमणि ने न केवल बहस की, बल्कि धमकियां भी दीं। विवाद बढ़ने पर सुभ्रमणि ने वेंकटारमणी के घर के गेट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जबकि घर में परिवार के सदस्य मौजूद थे।
CCTV में कैद हुई वारदात
वायरल फुटेज में सुभ्रमणि पेट्रोल की बोतल लेकर घर के पास आता है और गेट पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाता हुआ दिखाई देता है। इसके बाद वह मौके से फरार हो जाता है। इस घटना के बाद पुलिस ने सुभ्रमणि के खिलाफ FIR दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि यह घटना पुराने पैसे के लेन-देन से जुड़ी है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है, और CCTV फुटेज के आधार पर सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि दोषी को सजा दी जा सके।
लोगों में आक्रोश
इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोग इस तरह की हिंसक प्रतिक्रिया पर हैरानी जता रहे हैं। कई लोगों ने कर्ज विवाद को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण तरीकों की वकालत की है। यह भी पढ़ें – वॉट्सऐप के जरिए चल रहा था घिनौना काम, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा