Bihar cabinet expansion: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में नीतीश कुमार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है। सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। ये सातों बीजेपी के कोटे से मंत्री बने है। सबसे पहले विधायक संजय सरावगी ने शपथ ली। संजय सरावगी दरभंगा से विधायक है। उन्होंने मैथिली में शपथ पत्र पढ़ा।
बता दें कि बुधवार को बिहार में नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह में विजय मंडल, कृष्ण कुमार मंटू, राजू सिंह, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार, संजय सरावगी और मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली। इससे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार में बीजेपी की भूमिका और मजबूत हुई है।
बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर क्या बोले नीतीश कुमार
बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सातों मंत्रियों को बधाई दी। वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को गति देने के लिए 7 मंत्रियों को मंत्री बनाया है मैं उन्हे बधाई देता हूं।
‘कम समय में ज्यादा काम करना है’
बिहार के मंत्री जीवेश कुमार ने कहा मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद करता हूं साथ ही साथ बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अपने प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा कि पुन: मुझे दायित्व देने का काम किया है। कम समय में हमें ज्यादा काम करना है इसलिए हमें गति बढ़ाकर रखनी होगी।
इस बार NDA 200 पार होगी
मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि आज जरूर क्षेत्रीय जनता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही होगी कि हमारा विधायक मंत्री बना है। मुझे अंदर से बहुत खुशी है लेकिन इसी के साथ जवाबदेही की भी चिंता सता रही है। विपक्षियों का सूपड़ा साफ हो जाएगा। हम पहले से ही बोल रहे हैं कि इस बार NDA 200 पार होगी और विपक्ष 40 से नीचे ही रहेगा।
दिलीप जायसवाल ने दिया इस्तीफा
इससे पहले बिहार के राजस्व मंत्री और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने कहा कि मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। एक व्यक्ति, एक पद वह सिद्धांत है जिस पर पार्टी काम करती है। मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है।