क्या राजनीति में एंट्री करेंगे निशांत कुमार
बिहार में पिछले दिनों से निशांत कुमार को लेकर खूब चर्चा की जा रही है। बता दें कि वर्तमान में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति से दूर है, लेकिन उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। राजनीति में निशांत कुमार कब प्रवेश करेंगे इसका जवाब भी उन्होंने अभी तक नहीं दिया है।
जीतनराम मांझी ने किया स्वागत
इसी बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने का स्वागत करने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए जीतन राम मांझी ने लिखा “डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, आईएएस का बेटा आईएएस बने तो काबिल, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार, पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल। यह ठीक नहीं है। राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत का स्वागत है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा निशांत के साथ है।” निशांत को लेकर क्या बोले तेजस्वी यादव
सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच आरजेडी नेता
तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि निशांत हमारे भाई हैं, हम चाहेंगे कि निशांत अपना घर भी बसाये।
JDU कार्यालय के बाहर निशांत को लेकर लगा पोस्टर
राजधानी पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा है। इस पोस्टर में लिखा है- बिहार करे पुकार, आइये
निशांत कुमार। पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार के साथ निशांत कुमार की भी फोटो है।
‘नीतीश जो करेंगे वहीं होगा’
निशांत कुमार को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा सीएम नीतीश कुमार ने ही इस पार्टी को खड़ा किया है। वे जो करेंगे वहीं होगा। इसमें किसी और को सलाह देने की जरूरत नहीं है।
राजनीति में एंट्री के सवाल पर साधी चुप्पी
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में शादी समारोह से लौटने के बाद निशांत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। लेकिन जब उनसे राजनीति में एंट्री को लेकर पूछा गया तो चुप्पी साध ली थी। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने पिता नीतीश कुमार को बिहार का फिर से सीएम बनाने की अपील भी लोगों से की थी।