स्थानीय लोगों पर लगा हमला करने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के छात्रों पर हमला करने का स्थानीय लोगों पर आरोप है। वहीं घायल छात्रों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की, बल्कि उल्टा बिहार के छात्रों को ही हिरासत में ले लिया।
छात्रों में पैदा हुआ डर का माहौल
इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और छात्रों में डर का माहौल पैदा हो गया है। हालांकि, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने दावा किया है कि यह झगड़ा बिहारी छात्रों के दो गुटों के बीच हुआ था, लेकिन कई लोगों ने इसे खारिज करते हुए कहा कि हमला स्थानीय लोगों द्वारा किया गया।
सुरक्षा गार्ड पर फायरिंग करने का लगाया आरोप
वहीं छात्रों ने सुरक्षा गार्ड पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा पीड़ित छात्रों ने सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री से मदद की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि इस घटना में करीब दो दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए है।
मामले में पंजाब पुलिस ने दिया बयान
तलवंडी साबो के डीएसपी राजेश स्नेही ने इस घटना पर कहा कि विश्वविद्यालय में 18-19 मार्च को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बिहार के छात्रों ने अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पैसे इकट्ठा किए। फिर कुछ छात्रों को लगा कि जिस समूह ने पैसे इकट्ठा किए हैं, उन्होंने पूरा पैसा सांस्कृतिक गतिविधि के लिए इस्तेमाल नहीं किया। इसके कारण छात्रों के बीच हाथापाई हुई।
19 तारीख को भी हुई थी हाथापाई
उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले 19 तारीख को भी छात्रों के बीच हाथापाई हुई, उस समय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और भीड़ को तितर-बितर किया। हमें उस समय कोई शिकायत नहीं मिली थी। 21 मार्च को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हमें फोन करके बताया कि दो समूह लड़ रहे हैं और पुलिस बल का अनुरोध किया। हम मौके पर पहुंचे और यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत के आधार पर बिहार के कुछ छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ यहां बुलाया गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हमें बताया कि वे छात्रों के खिलाफ कोई (पुलिस) कार्रवाई नहीं चाहते हैं और वे छात्रों के माता-पिता को बुलाने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करेंगे।
सम्राट चौधरी ने AAP सरकार को घेरा
इस घटना के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को घेरा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा पंजाब की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर हुए जानलेवा हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है। बिहार के कई युवा इस घटना में घायल हुए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब गुंडागर्दी का गढ़ बन गया है। मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री के फ्रिज में मिला कुत्ते का सिर, अधिकारियों के छापे के बाद मचा हडकंप सम्राट चौधरी ने सरकार से की ये मांग
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि आप-दा पार्टी ने पंजाब में जातीय और अन्य राज्यों के प्रति वैमनस्य को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंजाब सरकार बिहार के छात्रों को तुरंत सुरक्षा प्रदान करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।