राहुल गांधी की कश्मीर यात्रा पर तंज
अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, उन्होंने पैदल यात्रा निकाली और अपने कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर में बर्फ की होली खेली। फिर कहने लगे कि दूर से आतंकवादी दिखाई पड़ा। लेकिन, हम तो आतंकवादी को देखते ही दो आंखों के बीच में गोली मारते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि पहले कश्मीर में आए दिन आतंकी हमले होते थे, लेकिन केंद्र सरकार का रवैया नरम रहता था। नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई गई और उरी व पुलवामा हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों को करारा जवाब दिया गया।
‘अब कश्मीर में बदलाव दिख रहा है’
अमित शाह ने कहा, “आज कोई भी त्योहार बिना डर के मनाया जाता है। पहले आतंकवादियों के जनाजे के जुलूस निकाले जाते थे, अब मारे गए आतंकियों को वहीं दफना दिया जाता है।” उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में सिनेमाघर खुल चुके हैं, ताजिया के जुलूस निकल रहे हैं और जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनियाभर के राजनयिक कश्मीर में शांति का आनंद उठा चुके हैं। -
370 हटाने के बाद विकास का हिसाब दिया
गृह मंत्री ने कहा कि कुछ लोग अनुच्छेद 370 हटाने का हिसाब मांगते हैं, लेकिन “हिसाब तो उन्हें दिया जाता है जिनकी नजरें साफ हों। जो काला चश्मा पहनकर बैठे हैं, उन्हें विकास नहीं दिख सकता।” उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने 80,000 करोड़ रुपये की 63 परियोजनाएं शुरू कीं, जिनमें से 53 पूरी हो चुकी हैं और 51,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।