scriptन्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में बम की धमकी, जानें फिर क्या हुआ | Bomb threat on plane coming from New York to Delhi, know what happened next | Patrika News
राष्ट्रीय

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में बम की धमकी, जानें फिर क्या हुआ

American Airlines: क्रू मेंबर्स को फ्लाइट में विस्फोटक उपकरण की खुफिया जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की गई।

भारतFeb 23, 2025 / 10:31 pm

Ashib Khan

American Airlines: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में रविवार को बम की धमकी मिली। इसके बाद फ्लाइट को रोम की ओर मोड़ दिया गया। यह फ्लाइट अमेरिकन एयरलाइंस की है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते विमान को डायवर्ट किया गया है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि न्यूयार्क से दिल्ली के लिए आ रही एए 292 को विमान को सुरक्षा कारणों के चलते रोम की ओर मोड़ दिया गया। 

क्रू मेंबर्स को मिली विस्फोटक उपकरण की जानकारी

बता दें कि क्रू मेंबर्स को फ्लाइट में विस्फोटक उपकरण की खुफिया जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की गई। एयरनेव रडार ट्रैकिंग सेवा के मुताबिक फ्लाइट ने भूमध्य सागर के ऊपर अचानक अपना रास्ता बदल लिया और रोम की ओर बढ़ गया। 

जांच में जुटे अधिकारी

वहीं फ्लाइट में सवार यात्रियों की देखभाल की जा रही है, जबकि अधिकारी इस घटना की जांच में जुटे है। वहीं कानून प्रवर्तन एंजेंसी और रोम इमरजेंसी रिस्पांसटीम सहित इटली के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। एयरपोर्ट पर विमान के आने के बाद स्थिति को संभालने के लिए स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। 

अमेरिकी एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बम की धमकी की पुष्टि

अमेरिकी एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बम की धमकी की पुष्टि करते हुए कहा कि न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 को संभावित सुरक्षा खतरे के कारण रोम की ओर मोड़ दिया गया है। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जैसे-जैसे स्थिति विकसित होगी, हम अपडेट देते रहेंगे। हम अपने यात्रियों के धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं।

विमान की जाएगी जांच

उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग के बाद यात्रियों को बाहर निकाला जाएगा। इसके बाद उनकी सुरक्षा जांच की जाएगी। अधिकारी बम डिटेक्टर का इस्तेमाल करके कार्गो होल्ड और यात्री केबिन समेत पूरे विमान की जांच करेंगे।

Hindi News / National News / न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में बम की धमकी, जानें फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो