Kunal Kamra: शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल ने दावा किया कि बुकमायशो (BookMyShow) ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को प्लेटफॉर्म से बिक्री और कलाकारों की सूची से हटा दिया है। इतना ही नहीं, बुकमायशो ने कुणाल कामरा (Kunal Kamra) से जुड़ी पूरी हिस्ट्री को भी डिलीट कर दिया है। इसके अलावा कुणाल कामरा शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए है। दरअसल, यह तीसरी बार है जब कॉमेडियन कामरा पुलिस के समन पर पेश नहीं हुए हैं।
शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल ने कुणाल कामरा को कलाकारों की सूची से हटाने पर बुकमायशो के सीईओ आशीष हेमराजानी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अपने पोर्टल को साफ-सुथरा रखने और ऐसे कलाकारों को शुद्ध मनोरंजन की सूची से बाहर रखने के लिए आपका धन्यवाद।
शिवसेना पदाधिकारी ने लिखा पत्र
शिवसेना पदाधिकारी ने बुकमायशो के सीईओ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि मैं आपकी टीम को लगातार समर्थन देने के लिए अपनी ईमानदारी से आभार व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं, ताकि उक्त कलाकार को आपकी बिक्री और प्रचार सूची से बाहर निकाला जा सके, यहां तक कि उसे बुकमायशो सर्च हिस्ट्री से भी बाहर निकालने के लिए धन्यवाद।
तीसरे समन पर भी कुणाल कामरा नहीं हुए पेश
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई पुलिस के सामने तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए। दरअसल, कुणाल कामरा को 2 अप्रैल को तीसरा समन भेजा गया था और 5 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था। खार पुलिस की एक टीम दूसरे समन पर भी पेश न होने के बाद माहिम स्थित उनके आवास पर पहुंची थी।
शिवसेना विधायक ने दर्ज कराया था मामला
बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद शिवसेना विधायक मुरजी ने मामला दर्ज कराया था। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शिवसेना में विभाजन को लेकर शिंदे का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो शूट किया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और 23 मार्च की रात को स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी।
कॉमेडियन कुणाल कामरा 1 अप्रैल को मद्रास हाईकोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत मांगी थी। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कामरा को ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी थी।
Hindi News / National News / BookMyShow ने कुणाल कामरा को कलाकारों की लिस्ट से हटाया, शिवसेना ने किया यह दावा