scriptJKAS अधिकारी निमिषा डोगरा का निधन, CM उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख | CM Omar Abdullah expressed grief over demise of young JKAS officer Nimisha Dogra | Patrika News
राष्ट्रीय

JKAS अधिकारी निमिषा डोगरा का निधन, CM उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

JKAS Officer Death: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (JKAS) की युवा अधिकारी की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

जम्मूDec 16, 2024 / 08:55 pm

Akash Sharma

Jammu and Kashmir Administrative Service Officer Nimisha Dogra deathCM Omar Abdullah expressed grief

Jammu and Kashmir Administrative Service Officer Nimisha Dogra deathCM Omar Abdullah expressed grief

JKAS Officer Death: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (JKAS) की युवा अधिकारी की मौत पर शोक व्यक्त किया है। युवा JKAS अधिकारी निमिशा डोगरा का निधन हो गया। निमिशा डोगरा अपने पीछे 2 छोटे बच्चों और अपने पति भूपिंदर को छोड़ गई। निमिशा के पति जम्मू-कश्मीर पुलिस में DSP के पद पर तैनात हैं। बता दें कि निमिशा पूर्व मंत्री बाबू जगजीवन लाल की पुत्री हैं। निमिषा डोगरा ने एक समर्पित लोक सेवक के रुप में काम किया। उन्होंने कई वर्षों तक लोगों की सेवा के लिए अथक प्रयास किए।

निमिषा के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं- CM

उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “युवा JKAS अधिकारी निमिषा डोगरा के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चे और अपने पति भूपिंदर को छोड़ गई हैं, जो पुंछ जिले में एक पुलिस अधिकारी हैं। नमिशा के पिता लंबे समय से सहयोगी और पूर्व मंत्री बाबू जगजीवन लाल हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।”

युवा ऑफिसर का जाना एक बड़ी क्षति- NC नेता

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता और बनिहाल के विधायक सज्जाद शाहीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट पर लिखा, “युवा JKAS अधिकारी निमिषा डोगरा के असामयिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और उन्हें जानने वाले सभी लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके पति भूपिंदर, विशेषकर उनके पिता वरिष्ठ सहयोगी बाबू जगजीवन लाल और परिवार के बाकी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

Hindi News / National News / JKAS अधिकारी निमिषा डोगरा का निधन, CM उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

ट्रेंडिंग वीडियो