scriptBudget 2025: बजट में छात्रों को क्या मिल सकती है सौगातें? पिछली घोषणाओं पर डालें एक नजर | Budget 2025 What can students get in the budget 2025 budget 2024 announcement | Patrika News
राष्ट्रीय

Budget 2025: बजट में छात्रों को क्या मिल सकती है सौगातें? पिछली घोषणाओं पर डालें एक नजर

Budget 2025: मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में छात्रों को काफी उम्मीदें हैं। नए कॉलेज, इंटर्नशिप स्कीम और लोन जैसी स्कीम छात्रों के लिए एक नई ऊर्जा का काम करेंगी।

भारतFeb 01, 2025 / 09:58 am

Anurag Animesh

Budget 2025

Budget 2025

Budget 2025: साल 2025 का बजट कल यानी 01 फरवरी 2025 को संसद में पेश होने जा रहा है। देशभर के लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। भारत में किसी भी सरकार के बजट में शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार को प्राथमिकता दी जाती है। मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में छात्रों को काफी उम्मीदें हैं। नए कॉलेज, इंटर्नशिप स्कीम और लोन जैसी स्कीम छात्रों के लिए एक नई ऊर्जा का काम करेंगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल सरकार छात्रों के लिए कुछ नई योजनाएं लेकर आ सकती है। इस साल बजट जारी होने से पहले छात्रों के लिए पिछले साल जारी हुए कुछ स्कीम के बारे में जान लेते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Budget Quiz: वित्त और बजट के बारे में कितना जानते हैं आप? बताइए इन 5 आसान सवालों के जवाब, पांचवां प्रश्न है बहुत ही आसान

ONOS: वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन

रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नवंबर 2024 में ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ (ONOS) योजना लागू करने का निर्णय लिया। इस योजना के तहत देश के 6300 सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों से जुड़े 1.8 करोड़ छात्र, शिक्षक और शोधकर्ता को फायदा पहुंचेगा। इस योजना से छात्रों को वैश्विक शोध और नई-नई वैज्ञानिक जानकारियों तक पहुंच आसान बनाएगी। अभी तक इस योजना में 30 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय जर्नल पब्लिशर्स को शामिल किया गया है, जो महत्वपूर्ण रिसर्च पेपर प्रकाशित करते हैं। इस पहल के लिए सरकार ने 6000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा में इस कारण दी गई जूता-मोजा पहनकर जाने की इजाजत, लेकिन…

Budget 2024: उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता

केंद्रीय बजट 2024 में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन पर वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इस योजना को 6 नवंबर 2024 को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। और इसके लिए एक नया पोर्टल भी तैयार किया गया है। नई केंद्रीय योजना ‘पीएम विद्यालक्ष्मी’ के तहत एजुकेशन लोन की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि, लोन पर ब्याज में छूट का लाभ 10 लाख रुपये तक सीमित है। इस योजना से हर वर्ष लगभग 22 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि इस योजना के तहत छात्रों को बिना गारंटर के एजुकेशन लोन उपलब्ध होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- CSIR UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए शेड्यूल किया गया जारी

Budget: इंटर्नशिप और औद्योगिक प्रशिक्षण

सरकार ने देश की शीर्ष 500 कंपनियों में अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को प्रतिमाह 5000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत कई कंपनियां युवाओं के लिए भर्ती निकाल रही है।

Budget 2025: बजट से साफ होगा दृश्य


पिछले साल की तरह छात्रोंऔर युवाओं को यह उम्मीद है कि इस साल भी कुछ लाभकारी योजनाएं उनके लिए बजट में सरकार लेकर आएगी। अब घोषणा होने के बाद यह साफ हो पाएगा कि यह बजट छात्रों के लिए कितना हितकारी रहा।

Hindi News / National News / Budget 2025: बजट में छात्रों को क्या मिल सकती है सौगातें? पिछली घोषणाओं पर डालें एक नजर

ट्रेंडिंग वीडियो