script‘दिल्ली में डबल इंजन सरकार विकास करेगी’, पीएम मोदी ने पूर्वांचल के लोगों का जताया विशेष आभार | Double engine government will bring development in Delhi PM Modi expressed special gratitude Purvanchal bjp HQ | Patrika News
राष्ट्रीय

‘दिल्ली में डबल इंजन सरकार विकास करेगी’, पीएम मोदी ने पूर्वांचल के लोगों का जताया विशेष आभार

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में BJP की ऐतिहासिक जीत की सराहना करते हुए कहा, ‘पूर्वांचल के लोगों ने प्यार दिया, विश्वास दिया, नई ऊर्जा दी, नई ताकत दी। इसलिए, पूर्वांचल के सांसद के रूप में, मैं पूर्वांचल के लोगों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।”

भारतFeb 08, 2025 / 07:33 pm

Akash Sharma

PM Modi

PM Modi

PM Modi Speech: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज और अन्य भाजपा नेताओं ने शनिवार को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटी BJP ने आम आमदी पार्टी (AAP) को हैट्रिक बनाने से रोक दिया। दिल्ली की जीत के बाद पीएम मोदी ने राजधानी स्थित पार्टी के हेड-ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने पूर्वांचल के लोगों का आभार जताया।

शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट-सर्किट कर दिया- PM Modi

पीएम मोदी ने BJP की जीत की सराहना की और कहा कि यह केंद्र और राज्यों में पार्टी के “सुशासन” की जीत है। भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दिल्ली के लोगों ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट-सर्किट कर दिया। आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली के असली मालिक सिर्फ दिल्ली के लोग हैं। जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया। दिल्ली के जनादेश से ये बात भी साफ है कि राजनीति में शॉर्टकट, झूठ के लिए कोई जगह नहीं है।’

यह ऐतिहासिक विजय है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज की यह ऐतिहासिक विजय है। यह सामान्य विजय नहीं है, दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है। दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है। आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास कि जीत हुई है। पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली के इस विजय उत्सव से साथ-साथ आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है। हर वर्ग ने भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान किया है और BJP को अभूतपूर्व विजय दिलाई है। आज देश तुष्टिकरण नहीं बल्कि भाजपा की संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहा है।”

पूर्वांचल के लोगों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं- PM

राजधानी दिल्ली में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, यह एक लघु भारत है। दिल्ली ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सोच को जीती है। इस चुनाव में मैं जहां भी गया, मैंने गर्व के साथ कहा कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं। पूर्वांचल के लोगों ने प्यार दिया, विश्वास दिया, नई ऊर्जा दी, नई ताकत दी। इसलिए, पूर्वांचल के सांसद के रूप में, मैं पूर्वांचल के लोगों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।” भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पूरा देश जानता है कि जहां NDA है वहां सुशासन है, विकास है, विश्वास है। NDA का हर कैंडिडेट, हर जन प्रतिनिधि लोगों के हित में काम करता है। देश में NDA को जहां भी जनादेश मिला है, हमने उस राज्य को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।’

Hindi News / National News / ‘दिल्ली में डबल इंजन सरकार विकास करेगी’, पीएम मोदी ने पूर्वांचल के लोगों का जताया विशेष आभार

ट्रेंडिंग वीडियो