PM मोदी को दिया जीत का श्रेय
स्मृति ईरानी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत का श्रेय
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को दिया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी की हार सुनिश्चित की और वह व्यक्ति नरेंद्र मोदी हैं। बीजेपी द्वारा किया गया सबसे अच्छा काम यह था कि उसने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया। वहीं स्मृति ईरानी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी अगली बार बिहार जीतेगी।
नई दिल्ली सीट से हारे अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly Constituency) से दिल्ली के
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट से बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने जीत हासिल की है। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने 4089 वोटों से जीत हासिल की है। प्रवेश वर्मा को 30088 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले। वहीं दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले।
AAP के ये नेता भी हारे चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अरविंद केजरीवाल ही नहीं आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को हार मिली है। इसमें मनीष सिसोदिया, अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक शामिल है। वहीं बिजवासन विधानसभा सीट से भी आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इस सीट से आप प्रत्याशी सुरेंद्र भारद्वाज को हार का सामना करना पड़ा। AAP के इन नेताओं को मिली जीत
कालकाजी सीट से आतिशी (Atishi) को जीत मिली है। आतिशी को 3521 वोटों से जीत मिली है। वहीं बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गोपाल राय (Gopal Rai) को जीत मिली है। इस सीट से गोपाल राय ने 18994 वोटों से जीत हासिल की है। ओखला विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी
अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने जीत दर्ज की है।