scriptBudget For Youth: नौकरी से लेकर इंटर्नशिप तक…पिछले साल युवाओं के लिए बजट में क्या-क्या था, 10 प्वॉइंट्स में जानें | Budget For Youth 10 points july interim budget 2024 | Patrika News
राष्ट्रीय

Budget For Youth: नौकरी से लेकर इंटर्नशिप तक…पिछले साल युवाओं के लिए बजट में क्या-क्या था, 10 प्वॉइंट्स में जानें

Budget: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी। इससे पहले जुलाई में अंतरिम बजट पेश किया गया था। आइए, जानते हैं 10 बिंदुओं में कि पिछले बजट में युवाओं के लिए क्या-क्या था- 

भारतFeb 01, 2025 / 09:52 am

Shambhavi Shivani

Budget For Youth
Budget: एक बार फिर बजट पेश किए जाने का इंतजार है। आज यानी कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट (Budget 2025) पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण का यह आठवां बजट है। आज सुबह 11 बजे संसद पटल पर देश का बजट रखा जाएगा। महंगाई के इस बढ़ते दौर में युवाओं को बजट से काफी उम्मीदें हैं। इससे पहले जुलाई में अंतरिम बजट पेश किया गया था। आइए, जानते हैं 10 बिंदुओं में कि पिछले बजट में युवाओं के लिए क्या-क्या था? साथ बजट को लाइव (Budget Live 2025 In Hindi) देखने-पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
यह भी पढ़ें

कौन हैं कुंभ के वायरल DIG? IIT Roorkee से की है पढ़ाई, इन इन जिलों में रही पोस्टिंग

प्रधानमंत्री की रोजगार योजनाएं

2024 जुलाई में जो बजट पेश किया गया उसमें 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास की योजनाओं की घोषणा की गई थी, जिसमें 5 वर्षों में 2 लाख का केंद्रीय आवंटन किया गया।

स्किलिंग प्रोग्राम

20 लाख युवाओं को स्‍किल डेवलेपमेंट के लिए एक नई योजना के तहत प्रशिक्षित किए जाने की घोषणा की गई थी। यह कार्यक्रम राज्य सरकारों और उद्योग के सहयोग से संचालित किए जाने की घोषणा की गई थी।

MSME के लिए समर्थन

युवा उद्यमियों को खुद का रोजगार स्थापित किए जाने के लिए MSME क्षेत्र में सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई थी।

पहली बार जॉब पाने पर सहयोग 

जुलाई 2024 के अंतरिम बजट के तहत पहली बार जॉब करने वालों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई थी।
यह भी पढ़ें

Budget 2025: बजट में छात्रों को क्या मिल सकती है सौगातें? पिछली घोषणाओं पर डालें एक नजर

इंटर्नशिप अवसर

500 शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इस इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5000 प्रति माह का भत्ता दिए जाने की घोषणा की गई थी।

निर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन

30 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए निर्माण क्षेत्र में सृजन के लिए बजट की घोषणा की गई थी।

मॉडल स्किल लोन योजना

कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्किल लोन योजना को संशोधित किया गया और युवा को 7.5 लाख तक का ऋण देने की घोषणा की गई थी।

सामाजिक न्याय और समावेशिता 

बजट में युवाओं के बीच सामाजिक न्याय और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं शामिल की गई थी, जिससे सभी वर्गों के युवाओं को समान अवसर मिल सकें।

महिलाओं की कार्यबल में हिस्सेदारी

महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी बढ़ाने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की घोषणा की गई थी, जिसका उद्देश्य था कामकाजी महिलाओं की राह आसान करना।

शिक्षा के लिए वित्त सहायता 

देश में कहीं भी उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए छात्रों के लिए 10 लाख रुपये तक की राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी।

Hindi News / National News / Budget For Youth: नौकरी से लेकर इंटर्नशिप तक…पिछले साल युवाओं के लिए बजट में क्या-क्या था, 10 प्वॉइंट्स में जानें

ट्रेंडिंग वीडियो