scriptCaste Survey: 46 फीसदी OBC, 10 फीसदी मुसलमान, तेलंगाना में जातिगत सर्वे के आंकड़े आए सामने, जानें कितने SC-ST | Caste Survey: 46 percent OBC, 10 percent Muslim, caste survey data came out in Telangana, know how many SC-ST | Patrika News
राष्ट्रीय

Caste Survey: 46 फीसदी OBC, 10 फीसदी मुसलमान, तेलंगाना में जातिगत सर्वे के आंकड़े आए सामने, जानें कितने SC-ST

Telangana caste survey: राज्य में अनुसूचित जाति (SC) की आबादी 17.43 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 10.45 प्रतिशत है। अन्य जातियां 15.79 प्रतिशत हैं। 

हैदराबाद तेलंगानाFeb 03, 2025 / 03:43 pm

Ashib Khan

Telangana caste survey

Telangana caste survey

caste survey: कांग्रेस शासित प्रदेश तेलंगाना में पिछले साल हुई जातिगत जनगणना के आंकड़े सामने आए है। प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग की आबादी 56.33 प्रतिशत है, जिनमें से 10.8 प्रतिशत मुसलमान हैं। ये आंकड़े राज्य सरकार द्वारा सामाजिक-आर्थिक, शिक्षा, रोजगार, राजनीतिक और जातिगत सर्वेक्षण के बाद सामने आए, जो एक व्यापक घर-घर जाकर किया गया सर्वेक्षण था। जिसमें 3,54,77,554 लोग और 1,12,15,134 परिवार शामिल थे। बता दें कि बिहार और कर्नाटक के बाद तेलंगाना देश का तीसरा राज्य है जिसने जातिवार जनसांख्यिकी निर्धारित करने के लिए जाति सर्वेक्षण किया है। 

‘SC की आबादी 17.43 प्रतिशत’

राज्य में अनुसूचित जाति (SC) की आबादी 17.43 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 10.45 प्रतिशत है। अन्य जातियां 15.79 प्रतिशत हैं। 

मंगलवार को विधानसभा में रिपोर्ट पेश करेगी सरकार

तेलंगाना सरकार मंगलवार को बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान विधानसभा में जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेगी। विधानसभा सत्र से पहले राज्य मंत्रिमंडल जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगा। वहीं जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट पर बहस के बाद, विधानसभा द्वारा एक प्रस्ताव पारित करने की भी उम्मीद है, जिसमें केंद्र सरकार से संविधान में संशोधन करने का आग्रह किया जाएगा ताकि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा को पार किया जा सके।

कांग्रेस ने किया एक्स पर पोस्ट

तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण की रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया है। कांग्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने कहा था – कांग्रेस ने कर दिखाया। तेलंगाना में जातिगत सर्वे के आंकड़े सामने आ गए हैं। 
• OBC: 56.33%

• SC: 17.43%

• ST: 10.45%

• अन्य जातियां: 15.79%

तेलंगाना का ये ऐतिहासिक सर्वे दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी और भागीदारी तय करेगा। इसकी मदद से वंचित वर्गों के लिए उनकी आबादी के आधार पर नीतियां बनाई जा सकेंगी, उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकेगा। देश में जातिगत जनगणना कांग्रेस का मिशन है। कांग्रेस पूरे देश में जातिगत जनगणना की मांग उठाती रही है। कांग्रेस का लक्ष्य वंचितों, शोषितों को शक्ति देना है। तेलंगाना सरकार का ये कदम ‘न्याय के अधिकार’ की ओर एक मील का पत्थर साबित होगा।

Hindi News / National News / Caste Survey: 46 फीसदी OBC, 10 फीसदी मुसलमान, तेलंगाना में जातिगत सर्वे के आंकड़े आए सामने, जानें कितने SC-ST

ट्रेंडिंग वीडियो