ट्रंप ने दी धमकी, फिर भी बस मुस्कुराते रहे प्रधानमंत्री
पवन खेड़ा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ब्रिक्स को खत्म कर देंगे, लेकिन वह (पीएम मोदी) फिर भी मुस्कुरा रहे थे। अमेरिका के अडानी एलोन मस्क ने एफ-35 लड़ाकू विमानों को कबाड़ कहा। वही भारत पर थोपा जा रहा है। वह (पीएम मोदी) बस मुस्कुरा रहे थे। यह अमेरिका में हुआ और वे हमें बता रहे हैं कि हमने उन्हें अस्थिर करने के लिए अमेरिकी सहायता से पैसा लिया।मोदी सरकार के लिए ये शर्म की बात
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि एक हफ्ते से एक कहानी चलाई रही है कि USAID ने नरेंद्र मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए। अगर इतनी सुरक्षा एजेंसियों के होते हुए भी मोदी सरकार ने भारत में 21 मिलियन डॉलर आने दिए तो ये शर्म की बात है। वहीं, जब इस बारे में मोदी सरकार से सवाल पूछा गया तो कहने लगे- ये पैसा 2012 में UPA के समय आया था।पहले अमेरिका को हटना पड़ता था पीछे
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ऐसे में क्या 2014 में BJP इसी पैसे से जीती थी? सच्चाई ये है कि- USAID के ये 21 मिलियन डॉलर बांग्लादेश के NGOs को गए हैं। एक समय भारत के प्रधानमंत्री के पद की ऐसी साख होती थी कि अमेरिका तक को पीछे हटना पड़ता था। लेकिन आज अमेरिका से बांग्लादेश में 21 मिलियन डॉलर आ गए, पर नरेंद्र मोदी को कुछ पता ही नहीं।कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge के खिलाफ FIR दर्ज करने से कोर्ट का इनकार
कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे ये तीन सवाल
1 ये आपका कैसा सूचना तंत्र है?2 ये आपका कैसा इंटेलिजेंस है?
3 क्या बांग्लादेश में आई अस्थिरता का असर भारत पर नहीं पड़ेगा?