सरकारी आवास में मिला है शव
बताया जा रहा है कि पटना स्थित शकील अहमद खान के सरकारी आवास से बेटे का शव मिला है। वह रात में कमरे में अकेले सोया था। सुबह नहीं उठा तो कमरे में जाकर चेक किया गया। अंदर का नजारा देखकर हर कोई चौंक गया। लोगों ने कमरे में उसका लटका हुआ शव पाया। बताया जा रहा है कि आयान शकील अहमद खान का इकलौता पुत्र था। अब उनके परिवार में एक बेटी बची है। जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ऐसा कहा जाता है कि शकील अहमद साफ और स्वच्छ छवि के नेता रहे है। विधायक मूल रूप से कटिहार जिले के कबर कोठी गांव के रहने वाले हैं। अहमद खान कांग्रेस पार्टी से कटिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र से 2015 में पहली बार चुनाव लड़े और जीत कर विधायक बने थे।