केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं लेकिन अगर महिलाएं जोर लगा दें- सभी वोट करने जाए और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें तो 60 से भी ज्यादा आ सकती हैं।
मोदी सरकार पर साधा निशाना
आप संयोजक केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने अपने अरबपति दोस्तों को फ़ायदा पहुंचाने के अलावा आम जनता के लिए कुछ नहीं किया। जैसे ही आप लोगों ने इनको लोकसभा में कम सीटें दीं, तो इन्होंने तुरंत बजट में 12 लाख की छूट दे दी। एक बार दिल्ली चुनाव में इनको अच्छे से हरा दो, देख लेना ये सभी वस्तुओं पर GST के रेट भी आधे कर देंगे। तीन सीटों को लेकर भी किया दावा
दिल्ली के पूर्व सीएम
अरविंद केजरीवाल ने कालकाजी में रोड शो के बाद उन तीन सीटों को लेकर भी भविष्यवाणी की है जिनसे खुद, मनीष सिसोदिया और आतिशी चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी दावा कर रही है कि आम आदमी पार्टी की तीन सीटें फंस गई है- नई दिल्ली, जंगपुरा और कालकाजी। लेकिन इन तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक अंतर से जीतने जा रही है।
दिल्ली चुनाव 2020 में AAP ने जीती थी 62 सीटें
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके अलावा दिल्ली चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थी, वहीं बीजेपी को महज तीन सीटें मिली थी। पिछले दोनों ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया था। लेकिन इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल का किया पर्दाफाश, देखें वीडियो…