scriptWaqf Bill के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, मुंबई, कोलकाता, चैन्नई समेत देशभर में मुसलमान विरोध में सड़क पर उतरे | Congress will approach the Supreme Court against the Wakf Bill, Muslims have started protesting across the India | Patrika News
राष्ट्रीय

Waqf Bill के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, मुंबई, कोलकाता, चैन्नई समेत देशभर में मुसलमान विरोध में सड़क पर उतरे

Waqf Bill: कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के पारित होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

भारतApr 04, 2025 / 05:40 pm

Ashib Khan

Waqf Bill: लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया। हालांकि कांग्रेस ने इस बिल का दोनों सदनों में विरोध जताया। अब कांग्रेस इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर के वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती दी है। वहीं दूसरी तरफ वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देश में कई जगहों पर मुसलमानों ने विरोध जताया है। इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बिल के पास होने पर इसे जम्हूरियत के लिए काला अध्याय और कलंक बताया है।

कांग्रेस ने SC में दायर की याचिका

बता दें कि कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के पारित होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। कांग्रेस सांसद ने दायर याचिका में प्रस्तावित कानून को “मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण” बताया है। उन्होंने तर्क दिया कि यह संविधान के अनुच्छेद 14, 25, 26, 29 और 300 ए का उल्लंघन करता है।

कांग्रेस विरोध जारी रखेगी-जयराम रमेश

हालांकि इससे पहले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत जल्द ही वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और प्रथाओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करना जारी रखेगी।

राज्यसभा से भी पास हुआ बिल

लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया था। लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है। राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े।

मुसलमानों ने Waqf Bill के खिलाफ किया प्रदर्शन

लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद देश में कई जगहों पर मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया है। गुजरात के अहमदाबाद में इस बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इसके अलावा कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद समेत देश में अन्य जगहों पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ें

Waqf Bill पास: देर रात BJD के फैसले ने बदला राज्यसभा का अंक गणित, PM बोले- ऐतिहासिक क्षण

‘सरकार ने मुस्लिमों की आवाज को नहीं सुना’

AIMPLB ने कहा कि सत्ताधारी लोग ताकत के नशे में मदहोश होकर आगे बढ़ रहे हैं। सरकार ने मुस्लिम संगठनों और मुसलमानों की आवाज को नहीं सुना। इसके खिलाफ मुसलमान शांत नहीं बैठेगा और पूरे देश में प्रदर्शन किए जाएंगे।

Hindi News / National News / Waqf Bill के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, मुंबई, कोलकाता, चैन्नई समेत देशभर में मुसलमान विरोध में सड़क पर उतरे

ट्रेंडिंग वीडियो