नई दिल्ली सीट से जीते प्रवेश वर्मा
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से
बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को हार का सामना करना पड़ा है। प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने 4089 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं इस सीट पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। वे तीसरे नंबर पर रहें। संदीप दीक्षित को 5 हजार से भी कम वोट मिले है। संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले है।
दिल्ली का नया सीएम कौन?
दिल्ली में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। दिल्ली में अब सीएम कौन होगा इस पर चर्चा की जा रही है। बीजेपी में सबसे ज्यादा सीएम चेहरे पर चर्चा प्रवेश वर्मा के नाम पर हो सकती है। क्योंकि
प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को मात दी है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट का रहा है यह इतिहास
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट ने पिछले 6
विधानसभा चुनाव में दिल्ली को सीएम दिया है। इस सीट से तीन बार कांग्रेस से शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रही हैं। यह सीट उनकी विरासत बन गई थी। लेकिन बाद में यह केजरीवाल की सीट बन गई। वह यहां से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और तीनों बार सीएम बने। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है। ऐसे में यदि बीजेपी प्रवेश वर्मा को दिल्ली की सीएम बनाती है तो यह सातवीं बार होगा जब नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा।