Delhi Chunav Parinam 2025 LIVE: मतों की गिनती के दौरान ‘मिनी केजरीवाल’ ने खींचा ध्यान, आखिर कौन है ये शख्स
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updats: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतगणना जारी है। मतों की गिनती के दौरान ‘मिनी अरविंद केजरीवाल’ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
Delhi Election 2025 Live Updates, Mini Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतगणना जारी है। मतों की गिनती के दौरान ‘मिनी अरविंद केजरीवाल’ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के युवा समर्थक अव्यान तोमर आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री के घर उनके मिनी वर्जन के रूप में पहुंचे। सोशल मीडिया पर अव्यान तोमर की फोटो और वीडियो वायरल रही है। लोग तोमर पर ‘मिनी केजरीवाल’ के नाम से संबोधित कर रहे है।
अव्यान तोमन की ड्रेस की बात करें तो उन्होंने नीले रंग का स्वेटर पहना हुआ है। इस पर सफ़ेद कॉलर और हरे रंग की पफ जैकेट है। यह लुक इस सर्दी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम तौर पर केजरीवाल ने पहना था। केजरीवाल जैसा दिखने के लिए चश्मा और मूंछें भी लगा रखी है।
आप ने नाम रखा ‘बेबी मफलर मैन’
‘मिनी केजरीवाल’ अव्यान के पिता राहुल तोमर ने कहा कि हम हमेशा परिणाम वाले दिन यहां आते हैं। उनके पिता के मुताबिक, आप ने अव्यान का नाम ‘बेबी मफलर मैन’ रखा है।
पहले भी वायरल हो चुके है ‘मिनी केजरीवाल’
ऐसा पहली बार नहीं है जब अव्यान ने आप प्रमुख केजरीवाल की तरह कपड़े पहने हैं। साल 2022 के दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए भी उन्होंने लाल स्वेटर पहना था। इस दौरान मूंछें रखी थीं और सिर पर मफलर लपेटे हुए AAP की टोपी पहनी थी। जैसे AAP जीत के करीब पहुंची, उन्होंने बच्चों के साथ जश्न मनाते नजर आए थे। उस समय 4 साल के इस लड़के की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह अपनी उंगलियों से विजय का चिन्ह दिखाता हुआ दिखाई दे रहा था।