scriptDelhi Election 2025: मतदान से पहले चुनाव आयोग से मिले केजरीवाल, जानें क्या है मामला | Delhi Election 2025: Kejriwal met Election Commission before voting | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: मतदान से पहले चुनाव आयोग से मिले केजरीवाल, जानें क्या है मामला

Delhi election 2025: चुनाव आयोग से मिलने के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने अपनी शिकायतें दी हैं और हमें कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

भारतFeb 04, 2025 / 08:01 pm

Ashib Khan

Delhi election 2025

Delhi election 2025

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान होगा। मतदान से एक दिन पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीएम आतिशी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी साथ थे। चुनाव आयोग से मिलने के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने अपनी शिकायतें दी हैं और हमें कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

चुनाव आयोग ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि दिल्ली पुलिस और बीजेपी जगह-जगह गुंडागर्दी कर रही है, चुनाव आयोग ने इस पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। बीजेपी और दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी के डर से लोग कल वोट डालने से घबराएं नहीं, इसपर भी चुनाव आयोग ने कहा है कि वो सुनिश्चित करेंगे कि लोग वोट डालने ज़रूर जाएं। इसकी आशंका है कि BJP पैसे देकर लोगों की उंगली पर काली स्याही लगाएगी तो चुनाव आयोग ने इस पर भी एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।

चुनाव आयोग ने किया ट्वीट

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल मिलने के बाद चुनाव आयोग ने सभी चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से काम करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वे रात भर सीमावर्ती क्षेत्रों सहित क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन हो। किसी भी प्रलोभन या धमकी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

बीजेपी ने साधा निशाना

केजरीवाल के आरोप पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इतने शातिर अपराधी हैं कि जो काम वे खुद करते हैं उसका दोष दूसरों पर मढ़ देते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आप द्वारा प्रस्तुत अनुपस्थित मतदाताओं की सूची असली है। वे नहीं चाहते कि असली मतदाता अपना वोट डालें। 
यह भी पढ़ें

Delhi Election 2025: आतिशी, मनीष सिसोदिया और केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस और बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, EC को लेकर कही ये बात

5 फरवरी को होगा मतदान

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस, आप और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी।

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: मतदान से पहले चुनाव आयोग से मिले केजरीवाल, जानें क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो