scriptDelhi Election 2025: दिल्ली में सोमवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी, इस सीट पर होगी रैली | Delhi Election 2025: Rahul Gandhi will start election campaign in Delhi on Monday, rally will be held on this seat | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: दिल्ली में सोमवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी, इस सीट पर होगी रैली

Delhi Election 2025: कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन ने कहा सोमवार को सीलमपुर में चुनावी रैली को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संबोधित करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में लोग, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे। 

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 08:34 pm

Ashib Khan

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Delhi Election 2025: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक चरण 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान भी किया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जनसभा के आयोजन की तैयारी की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सभा का आयोजन होगा। 

‘राहुल गांधी जनता की आवाज बनकर उभरे हैं’

कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता की आवाज़ बनकर उभरे हैं। जहां भी कोई मुद्दा होता है वहां पर राहुल गांधी पहुंचते है और लोगों को आवाज उठाते हैं। सोमवार को सीलमपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में लोग, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे। 

राहुल गांधी ने लोगों से किया संवाद

कांग्रेस नेता ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी ने समय-समय पर लोगों से संवाद किया है। चाहे आनंद विहार में ऑटो चालकों से बातचीत करना हो, सब्जी मंडी में जाकर महिलाओं और दुकानदारों से बात करके सब्जियां के भाव और बेतहाशा महंगाई के बारे में बातचीत करना हो।

कांग्रेस ने अब तक उतारे 48 प्रत्याशी

दिल्ली की 70 सीटों में से अब तक कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओं को आम आदमी पार्टी के दिग्गजों के सामने उतारा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने संदीप दीक्षित और कालकाजी से अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा और कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना, देखें वीडियो…

पिछले दो चुनावों में नहीं जीतीं एक भी सीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस नेता जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव 2015 और 2020 में कांग्रेस पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। साल 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67 और बीजेपी ने तीन सीटें जीती थी। साल 2020 के चुनाव में आप पार्टी ने 62 और बीजेपी ने 8 सीटें जीती थी। दोनों ही चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया था। 

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: दिल्ली में सोमवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी, इस सीट पर होगी रैली

ट्रेंडिंग वीडियो