बीजेपी को जीत की दी बधाई
कुमार विश्वास ने कहा कि बीजेपी को जीत की बधाई और आशा करता हूं कि जो जनादेश दिल्ली की जनता ने उन्हें दिया है उसकी प्रतिपूर्ति करेंगे। मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने
AAP पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो गई है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली। मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं।
हम बहुत खुश है- सानिधि
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी
प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम सभी बहुत खुश हैं। मैं नई दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने हमें अगले पांच साल तक उनकी सेवा करने का मौका दिया। हम विधायक बनकर बहुत खुश हैं। पार्टी ने जो पद दिया है, उसे हमने हमेशा स्वीकार किया है, इस बार भी हम उसे खुशी-खुशी स्वीकार करेंगे।
‘लोगों को बीजेपी और मोदी पर भरोसा है’
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह वर्मा ने कहा आज की जीत दिखाती है कि लोगों को बीजेपी और
पीएम मोदी पर भरोसा है।
‘झूठ का पुलिंदा खत्म हो गया’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा दिल्ली की जनता नैरेटिव पर चल रही थी। झूठ का पुलिंदा खत्म हो गया है, लोगों को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है। वादे सबने किए लेकिन लोगों को सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है। आने वाले दिनों में दिल्ली का विकास होगा।अरविंद केजरीवाल जुबानी जंग लड़ रहे थे।