कब होगा शपथ ग्रहण?
हालांकि इससे पहले बताया जा रहा था कि दिल्ली में बीजेपी का शपथ ग्रहण 19 या 20 फरवरी को हो सकता है। बता दें कि पीएम मोदी अपने विदेश दौरे से दिल्ली लौट आए हैं, पहले खबरें आई थी कि पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में बीजेपी सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है।
सीएम की रेस में इन लोगों का चल रहा नाम
बीजेपी ने अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि सीएम की रेस में कई नेताओं का नाम चल रहा है। इनमें नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीते प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, मोहन बिष्ट और सतीश उपाध्याय का नाम भी शामिल है। वहीं कयास लगाए जा रहे है कि दिल्ली में बीजेपी सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम भी बना सकती है। क्योंकि कई राज्यों में पार्टी ने समीकरणों को साधने के लिए एक सीएम और दो डिप्टी सीएम बनाए हैं। क्या महिला CM बनेगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी सीएम के लिए
महिला विधायक के नाम का भी ऐलान कर सकती है। इसके लिए रेखा गुप्ता का नाम चल रहा है, क्योंकि रेखा गुप्ता मेयर भी रह चुकी हैं। इसलिए उनके नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है और वह पहली बार विधायक बनी हैं।
BJP ने 27 साल बाद की सत्ता में वापसी
बता दें कि दिल्ली की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद वापसी की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला था।