‘बदबू के कारण खड़ा होना मुश्किल हो गया’
आप पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने ही पार्टी के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि मैं हजारों पूर्वांचली महिलाओं के साथ यहां पर आई हूं और यहां कि स्थिति इतनी खराब है कि बदबू के कारण हमारा यहां खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। ‘केजरीवाल के आवास पर जा रहे हैं’
स्वाति मालीवाल ने कहा कि मेरे साथ पूर्वांचली महिलाएं
अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा रही है और उनसे क्या पूछना है कि नदी की सफाई के लिए आवंटित 7500 करोड़ रुपये कहा गए? हम सब अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा रहे हैं और उन्हें चुनौती देने जा रहे हैं कि वे हमारे सामने आएं और उनके लिए हमने नदी से जो काला पानी इकट्ठा किया है, उसे देखें और उसमें डुबकी लगाएं और हो सके तो उसे पी भी लें।
‘अरविंद केजरीवाल आलीशान कारों में घूमते हैं’
हिरासत में लिए जाने से पहले राज्यसभा सांसद
स्वाति मालीवाल ने कहा अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी को नाले में बदल दिया है। यमुना में काला गंदा सड़ा हुआ पानी बह रहा है। नदी वेंटिलेटर पर है, जबकि अरविंद केजरीवाल अपने महल में हैं और आलीशान कारों में घूमते हैं। पूर्वांचल की हजारों महिलाएं उन्हें चुनौती देने आई हैं। उन्हें महिलाओं से इतना नहीं डरना चाहिए और बाहर आकर यमुना के गंदे पानी में डुबकी लगानी चाहिए और उस पानी का एक घूंट पीना चाहिए। पूर्वांचल की महिलाएं कह रही हैं कि उन्हें छठी मैया का श्राप लगेगा क्योंकि महिलाओं के पास छठ मनाने के लिए कोई और जगह नहीं है। दिल्ली पॉल्यूशन पर स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार की खोली पोल, देखें वीडियो…