scriptDelhi Police की क्राइम ब्रांच ने भाऊ गैंग के सदस्यों पर कसा शिकंजा, तीन को किया गिफ्तार | delhi-police-crime-branch-arrested-three-miscreants-of-bhau-gang | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Police की क्राइम ब्रांच ने भाऊ गैंग के सदस्यों पर कसा शिकंजा, तीन को किया गिफ्तार

Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद भाऊ गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

भारतFeb 22, 2025 / 10:14 am

Devika Chatraj

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने कुख्यात भाऊ गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों को पकड़ने के लिए गोलीबारी की जिसमे एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक उन्हें रोहिणी इलाके के बेगमपुर के पास गिरोह की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया और जब बदमाश पहुंचे तो उन्हें रुकने के लिए कहा गया। हालांकि, रुकने के बजाय उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

एक बदमाश घायल

बदमाशों को पकड़ते वक़्त हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। 2024 में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ संयुक्त अभियान में हिमांशु भाऊ गिरोह से जुड़े तीन शूटरों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा इलाके में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ ने की आशीष और विक्की बर्गर किंग शूटआउट की घटना में शामिल थे।

हरियाणा पुलिस द्वारा घोषित किया गया इनाम

आपको बता दें गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने एक करीबी सहयोगी “शक्ति दादा” की हत्या का बदला लेने के लिए शूटिंग की जिम्मेदारी ली। तीनों अपराधी हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस के लिए वांछित थे। तीनों पर हरियाणा पुलिस द्वारा घोषित एक-एक लाख रुपये का इनाम भी था। इंटरपोल ने हिमांशु भाऊ के खिलाफ रेड-कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। इससे पहले मई में, दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियों में लगातार शामिल होने के कारण हिमांशु भाऊ गिरोह के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया था।

Hindi News / National News / Delhi Police की क्राइम ब्रांच ने भाऊ गैंग के सदस्यों पर कसा शिकंजा, तीन को किया गिफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो