scriptवोटर टर्नआउट फंडिंग मामले में मचा घमासान, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार से किया सवाल- कहां गया ये पैसा | There is a ruckus in the voter turnout funding case, Congress leader Pawan Khera asked the Modi government- where did this money go | Patrika News
राष्ट्रीय

वोटर टर्नआउट फंडिंग मामले में मचा घमासान, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार से किया सवाल- कहां गया ये पैसा

Donald Trump: पवन खेड़ा ने आगे कहा कि क्योंकि ट्रंप के बयान से साबित हो गया है कि उन्होंने 21 मिलियन डॉलर मोदी को चुनावों को प्रभावित करने और वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए दिए थे।

भारतFeb 22, 2025 / 06:08 pm

Ashib Khan

Voter Turnout Fund: अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप ने चुनाव में भारत को फंडिंग मामले में सवाल उठाया है। चुनाव में फंडिंग मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है, वहीं बीजेपी ने इस पर जांच की मांग की है। बीजेपी ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिनमें 21 मिलियन डॉलर का आवंटन ‘बांग्लादेश के लिए था न कि भारत के लिए’ का दावा किया गया था। 

ट्रंप ने बताया था रिश्वत योजना

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को भारत में मतदान के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा 21 मिलियन डॉलर के आवंटन पर सवाल उठाते हुए इसे रिश्वत योजना बताया था। उन्होंने बांग्लादेश में राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिए 21 मिलियन डॉलर और नेपाल में जैव विविधता के लिए 19 मिलियन डॉलर के बारे में भी बात की थी।

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि 21 मिलियन डॉलर मैंने अपने दोस्त नरेंद्र मोदी को वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए दिए हैं। लेकिन ट्रंप के इस बयान के बाद आज चारों तरफ चुप्पी है। इसलिए हम नरेंद्र मोदी से जानना चाहते हैं कि ये 21 मिलियन डॉलर कहां गए?

‘मोदी भारत के लोकतंत्र को कमजोर नहीं कर पाएंगे’

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि क्योंकि ट्रंप के बयान से साबित हो गया है कि उन्होंने 21 मिलियन डॉलर मोदी को चुनावों को प्रभावित करने और वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए दिए थे। क्योंकि हम लगातार वोटर टर्नआउट के बारे में सवाल पूछ रहे हैं, तो क्या इसी पैसे से वोटर टर्नआउट बढ़ रहा है? नरेंद्र मोदी कितना भी विदेशी फंड ले आएं, वो भारत के लोकतंत्र को कमजोर नहीं कर पाएंगे।

ये पैसा कहां गया- कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने कहा USAID ने भारत को 2001-24 के बीच 2.9 बिलियन डॉलर दिए हैं।  इस राशि का 44.4% पैसा मोदी सरकार में आया है। इसीलिए हम श्वेत पत्र की मांग कर रहे हैं, क्योंकि सबके सामने आना चाहिए कि ये पैसा किसको-किसको गया? इस पैसे का एक चौथाई हिस्सा पिछले 4 साल यानी नरेंद्र मोदी की सरकार में आया। ये पैसा कहां गया? साल 2021-2024 के बीच 650 मिलियन डॉलर आया। इसका हिसाब देश के सामने रखा जाए। 

‘USAID से कितना पैसा आया’

पवन खेड़ा ने कहा जब 2012 के दौरान अन्ना हजारे का आंदोलन चरम पर था, केजरीवाल अपनी पार्टी बना रहे थे। तब नरेंद्र मोदी, आडवाणी के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे थे। उस वक्त भी USAID से कितना पैसा आया और किसे गया- ये सब हमें श्वेत पत्र में जानना है?

कांग्रेस ने की ये मांग

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मांग करते हुए कहा कि USAID से भारत के किन राजनीतिक दलों, राजनीतिक व्यक्तियों, गैर-सरकारी राजनीतिक संगठनों और सांस्कृतिक संगठनों को पैसा मिला और कब-कब मिला- ये जानकारी दी जाए? नरेंद्र मोदी ने चुनावों को प्रभावित करने और वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर लिए या नहीं- ये भी देश को बताएं? कांग्रेस पार्टी इस मामले पर श्वेत पत्र की मांग करती है- जिसमें सारी जानकारी साझा की जाए।

प्रदीप भंडारी ने एक्स पर किया पोस्ट

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्त करते हुए लिखा डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार कहा है कि भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं। इसे रिश्वत योजना कहा गया है। यह पता लगाने के लिए जांच जरूरी है कि क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पारिस्थितिकी तंत्र इस रिश्वत योजना के लाभार्थी थे।

Hindi News / National News / वोटर टर्नआउट फंडिंग मामले में मचा घमासान, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार से किया सवाल- कहां गया ये पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो