scriptपरिसीमन के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे दक्षिण के राज्य, डीके ने अन्नामलाई पर साधा निशाना | DK Shivakumar targeted Annamalai, replied on delimitation | Patrika News
राष्ट्रीय

परिसीमन के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे दक्षिण के राज्य, डीके ने अन्नामलाई पर साधा निशाना

शिवकुमार ने अन्नामलाई पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कुछ पता नहीं है और वह सिर्फ अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।

भारतMar 23, 2025 / 03:58 pm

Anish Shekhar

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने रविवार को चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता अन्नामलाई के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। अन्नामलाई ने दावा किया था कि 22 मार्च को चेन्नई में हुई दक्षिण भारतीय राज्यों की बैठक बिना योजना के आयोजित की गई थी। इस पर शिवकुमार ने कहा कि अन्नामलाई का बयान महत्वपूर्ण नहीं है।
उन्होंने कहा कि असल सवाल यह है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देश को क्या संदेश दे रहे हैं। शिवकुमार ने अन्नामलाई पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कुछ पता नहीं है और वह सिर्फ अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अन्नामलाई राज्य के प्रति नहीं, बल्कि अपनी पार्टी के प्रति वफादारी दिखा रहे हैं। उन्हें अपना काम करने दें, लेकिन उनकी प्राथमिकता राज्य नहीं, पार्टी है।

पहले स्थानीय आवाज को देंगे ताकत

राज्य विधानसभा क्षेत्रों की एकजुटता के सवाल पर शिवकुमार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “रेड्डी ने इस मुद्दे पर पहले चर्चा की है, लेकिन अभी प्राथमिकता दक्षिण भारत की एकजुट आवाज को मजबूत करने की है। पहले हम अपनी स्थानीय आवाज को ताकत दें, फिर संसद में परिसीमन जैसे मुद्दों पर बात करेंगे।”
यह भी पढ़ें

टेक महिंद्रा के भारतीय कर्मचारी को 3 महीने से कतर में बनाया बंधक, अब सरकार करेगी मदद

शिवकुमार ने कहा कि डीएमके ने शानदार काम किया है और वह उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। शिवकुमार ने अन्नामलाई पर तंज कसते हुए कहा, “लोग कार्बन जैसे मुद्दों पर अटके हैं, लेकिन असली विसंगति यह है कि देश के नेतृत्व का संदेश क्या है। अन्नामलाई को कुछ नहीं पता, वह सिर्फ पार्टी के प्रति वफादारी दिखाना चाहते हैं। हमें अपनी एकता पर ध्यान देना है।”
उन्होंने कहा कि इस बैठक में दक्षिण भारत के राज्यों ने लोकसभा सीटों के परिसीमन के खिलाफ एकजुटता दिखाई। शिवकुमार ने इसे देश के हित में बताया और कहा कि दक्षिण भारत ने जनसंख्या नियंत्रण में योगदान दिया है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने डीएमके की इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह एक मजबूत शुरुआत है।
बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने 40 से 50 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया था। इसमें दक्षिण भारत के सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके अलावा ओडिशा, पंजाब जैसे राज्यों से भी विभिन्न पार्टियों के नेता शामिल हुए थे।

Hindi News / National News / परिसीमन के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे दक्षिण के राज्य, डीके ने अन्नामलाई पर साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो