scriptGood News: बिहार में खुलेगा तरकारी आउटलेट, डीप फ्रीजर की सुविधा से मिलेंगी फ्रेश सब्जियां | Good News Vegetable outlet will open in Bihar fresh vegetables will be availabledeep freezer facility | Patrika News
राष्ट्रीय

Good News: बिहार में खुलेगा तरकारी आउटलेट, डीप फ्रीजर की सुविधा से मिलेंगी फ्रेश सब्जियां

Good News Bihar:सब्जियों को खराब होने से बचाने के लिए डीप फ्रीजर (Deep Freezer) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन तरकारी आउटलेट पर सुधा के उत्पादों को भी रखा जाएगा।

पटनाFeb 02, 2025 / 04:02 pm

Akash Sharma

Bihar fresh vegetables will be available deep freezer facility

Bihar fresh vegetables will be available deep freezer facility

Good News Bihar: पटना सहकारिता विभाग के वेजफेड की ओर से सब्जी बिक्री के लिए आउटलेट्स खोले जाएगा। बता दें कि यह तरकारी आउटलेट्स सुधा रिटेल आउटलेट्स की तर्ज पर खोले जाएंगे। तरकारी आउटलेट के लिए फैब्रिकेटेड दुकानों का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, संयुक्त रूप से सब्जी और दूध बिक्री के लिए तरकारी सुधा आउटलेट खोलने के लिए एक साथ भूमि उपलब्धता पर भी विमर्श किया गया है।

डीप फ्रीजर के साथ रिटेल कोड की मिलेगी सुविधा

-सब्जियों को खराब होने से बचाने के लिए डीप फ्रीजर (Deep Freezer) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार, इन तरकारी आउटलेट पर सुधा के उत्पादों को भी रखा जाएगा।
– जिन बाजारों में सब्जी बिक्री की संभावना ज्यादा है वहां संयुक्त रूप से सब्जी और दूध बिक्री के लिए तरकारी सुधा आउटलेट खोलने के लिए एक साथ भूमि उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
-उत्कृष्ट PVCS के लिए सुधा उत्पादों के लिए डीप फ्रीजर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। कॉम्फेड की ओर से रिटेल कोड (Retail Code) दिया जायेगा। वेजफेड के तरकारी आउटलेट पर ताजी सब्जियां ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
-विभागीय समीक्षा बैठक में डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि इन बूथों के बगल मे ताजी सब्जियां बेचने के लिए फैब्रिकेटेड दुकानें स्थापित करने के लिए भूमि की उपलब्धता की जानकारी ली जा रही है।
-जल्द ही दुकानें तैयार कर सब्जी विक्रेताओं को सौंप दी जाएंगी। दुकानदारों को बकायदा परिचय पत्र और रिटेल कोड भी दिया जाएगा।

CM नीतीश कुमार ने भागलपुर को दिया बड़ा तोहफा

href="https://www.patrika.com/bihar-news" target="_blank" rel="noopener">बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत भागलपुर से की। प्रगति यात्रा के चौथे चरण के दौरान बिहार CM ने 1234.25 करोड़ की 141 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बता दें कि CM नीतीश ने अधिकारियों को जून 2025 तक पूरे बिहार में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भागलपुर के सुल्तानगंज और गोराडीह में प्रस्तावित हवाई अड्डा के स्थलों का हवाई सर्वेक्षण भी किया।

Hindi News / National News / Good News: बिहार में खुलेगा तरकारी आउटलेट, डीप फ्रीजर की सुविधा से मिलेंगी फ्रेश सब्जियां

ट्रेंडिंग वीडियो