scriptहिमाचल में 69 मौतें, कंगना रनौत के ट्वीट से हुई भाजपा की किरकिरी | Himachal, BJP leader Jairam Thakur Kangana Ranaut clashed taunting Congress 69 deaths disaster | Patrika News
राष्ट्रीय

हिमाचल में 69 मौतें, कंगना रनौत के ट्वीट से हुई भाजपा की किरकिरी

कंगना रनौत ने X पर लिखा कि सराज व अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने की कोशिश की, लेकिन सड़क संपर्क पूरी तरह से बाधित होने के कारण उन्हें रोका गया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उन्हें मंडी का दौरा करने से रोका था।

शिमलाJul 05, 2025 / 10:46 am

Pushpankar Piyush

kangna ranaut news

kangna ranaut

हिमाचल भाजपा (Himachal BJP) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) और मंडी से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच टसल की खबर सामने आ रही है। अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत के ट्वीट ने भाजपा की किरकिरी करा दी है। कांग्रेस ने हाथों हाथ मुद्दे को लपक लिया है। उधर, हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है। अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है।

जयराम-कंगना आमने-सामने आए

जब पत्रकारों ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर से पूछा कि मंडी में बाढ़ की स्थिति पर रनौत चुप क्यों हैं, तो ठाकुर ने कहा कि मुझे नहीं पता, और मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। हम यहां उन लोगों के लिए जीने और मरने के लिए हैं जो परवाह करते हैं; मैं उन लोगों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता जो परवाह नहीं करते हैं। इस पर कंगना ने जवाब देते हुए कहा कि जयराम ठाकुर ने उन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा न करने की सलाह दी है और वह जल्द ही आपदा प्रभावित इलाकों में जाएंगी।
कंगना रनौत ने X पर लिखा कि सराज व अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने की कोशिश की, लेकिन सड़क संपर्क पूरी तरह से बाधित होने के कारण उन्हें रोका गया। नेता विपक्ष व सराज के विधायक जयराम ठाकुर ने उन्हें सलाह दी है कि जब तक क्षेत्र में संपर्क मार्ग पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाते। लोगों तक सुरक्षित रूप से पहुंचा नहीं जा सकता। उन्हें प्रतीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि हर वर्ष इस तरह की प्राकृतिक आपदाएं हिमाचल के लोगों के लिए त्रासदी बनती जा रही हैं। यह स्थिति दिल तोड़ने वाली है।

जयराम को आजकल आ रहा बहुत गुस्सा

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से जब जयराम और कंगना के मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- जयराम ठाकुर कंगना रनौत से बात करें, क्योंकि ठाकुर को आजकल बहुत गुस्सा आ रहा है। यह राजनीति करने का वक्त नहीं है, बल्कि आपदा से निपटने का समय है। उन्होंने कहा कि मैंने जयराम ठाकुर का फोन उठाया था।

अब तक 69 लोगों की मौत हुई, 37 लापता

हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य में बादल फटने की 14 और फ्लैश फ्लड की 3 घटनाएं हुई हैं। मंडी जिले का हाल बहुत बुरा है। यहां 13 स्थानों पर बादल फटे हैं। सीएम सुक्खू ने बताया कि हिमाचल में मानसून से अब तक 69 मौतें हुई हैं। 110 लोग घायल हुए हैं। 37 लोग अभी भी लापता हैं। राज्य को आपदा से 700 करोड़ का नुकसान हुआ है।
सीएम सुक्खू ने बताया कि 404 ट्रांसफर्मर ठप हैं। 784 पेयजल योजनाओं की जल आपूर्ति बाधित है। 18 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। 70 घरों को नुकसान पहुंचा है। 198 पशु घर तबाह हो गए। राज्य में 250 से अधिक सड़कें बंद हैं। सबसे ज्यादा 145 सड़कें मंडी में बंद पड़ी हैं। कुल्लू में 36, सिरमौर में 25 और शिमला में 22 सड़कें बंद हैं। उन्होंने कहा कि मेरी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई है। केंद्र सरकार ने हमें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Hindi News / National News / हिमाचल में 69 मौतें, कंगना रनौत के ट्वीट से हुई भाजपा की किरकिरी

ट्रेंडिंग वीडियो