scriptMangaluru On High Alert: बजरंग दल नेता की हत्या, बीच सड़क पर घातक हथियार से वार, इलाके में जुलूस, सभा, नारे लगाने पर बैन | hindu-activist-suhas-shetty-murdered-in-mangaluru-at-coastal-karnataka | Patrika News
राष्ट्रीय

Mangaluru On High Alert: बजरंग दल नेता की हत्या, बीच सड़क पर घातक हथियार से वार, इलाके में जुलूस, सभा, नारे लगाने पर बैन

Suhas Shetty Murder Case: कर्नाटक के मंगलुरु में बजरंग दल के पूर्व सदस्य और गौरक्षा प्रमुख सुहास शेट्टी की अज्ञात हमलावरों ने बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी।

बैंगलोरMay 02, 2025 / 04:12 pm

Devika Chatraj

High Alert in Mangaluru : कर्नाटक के मंगलुरु शहर में गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बजरंग दल (Bajrang Dal) के पूर्व सदस्य और गौरक्षा प्रमुख सुहास शेट्टी (Suhas Shetty) की अज्ञात हमलावरों ने बर्बरतापूर्वक हत्या (Murder) कर दी। यह घटना देर रात उस समय हुई, जब सुहास शेट्टी शहर के एक इलाके में थे। हमलावरों ने उन पर घातक हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुहास शेट्टी, जो पहले बजरंग दल से जुड़े थे और 2022 के फाजिल हत्याकांड में मुख्य आरोपी थे, पर गुरुवार रात एक समूह ने हमला किया। हमलावरों ने तेज धार वाले हथियारों से सुहास पर कई वार किए, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

इलाके में तनाव

इस हत्याकांड के बाद मंगलुरु और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। एक एक्स पोस्ट में यूजर ने लिखा, “मंगलुरु में बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख सुहास शेट्टी की गौ तस्करों द्वारा बर्बर हत्या। क्या आरोपियों में पुलिस का कोई डर नहीं है? सख्त कार्रवाई की जरूरत है।”

मंगलुरु में हाई अलर्ट

मंगलुरु में बजरंग दल के पूर्व कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की गुरुवार रात तलवार से हमला कर हत्या के बाद शहर में तनावपूर्ण स्थिति के कारण हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस घटना के बाद हिंसा और सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मंगलुरु शहर में 6 मई तक धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है, जिसके तहत जुलूस, सभा, नारेबाजी और हथियार ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। विशवा हिंदू परिषद ने शुक्रवार को जिले में बंद का आह्वान किया, जिससे दुकानें और निजी बसें बंद रहीं, जबकि पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए भारी बल तैनात किया है।

इलाके में अतिरिक्त बल तैनात

पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और तनाव को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। मंगलुरु पुलिस आयुक्त ने कहा, “हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की मदद से हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

घटना पर स्थानीय बीजेपी विधायक वाई. भारत शेट्टी ने दुख जताते हुए कहा, “यह एक निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य है। सुहास शेट्टी की हत्या ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को तुरंत पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।”

Hindi News / National News / Mangaluru On High Alert: बजरंग दल नेता की हत्या, बीच सड़क पर घातक हथियार से वार, इलाके में जुलूस, सभा, नारे लगाने पर बैन

ट्रेंडिंग वीडियो