जलापूर्ति भी प्रभावित, आज भी कुछ इलाकों में रहेगी परेशानी
शाम को जैसे ही तेज आंधी शुरू हुई, बिजली सप्लाई बंद हो गई। शहर में देर रात तक बिजली बाधित रही। इससे शाम को जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। फिल्टर प्लांट और इंटक वेल में भी तारों पर पेड़ गिरने से बिजली बंद रही। इसके असर से शुक्रवार को कुछ इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है।
बाल-बाल बची जान
देवेंद्र नगर के नमस्ते चौक पर लगा टीन का शेड अंधड़ में टूटकर व्यस्ततम सडक़ के बीच गिर गया। उसी दौरान वहां से गुजर रही दो कारें उनकी चपेट में आ गई। दोनों कारेें क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि उसमें सवार बाल-बाल बचे। इस दौरान कोई दोपहिया चौराहे से गुजरता, तो गंभीर घटना हो सकती थी।
जाम और ट्रैफिक अस्त-व्यस्त
तेज अंधड़ के चलते वीआईपी रोड, माना एयरपोर्ट रोड किनारे लगे दर्जनों पेड़ सडक़ पर आ गिरे। जीई रोड पर आयुर्वेदिक कॉलेज, यूनिवर्सिटी चौराहे और उसके भीतर भी कई इलाकों में पेड़ धराशायी हो गए। इससे यातयात बाधित हुआ। वीआईपी रोड और जीई रोड में ज्यादा समस्या हुई।
खतरनाक स्थिति में होर्डिंग, बैनर-पोस्टर
अंधड़ में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सैकडों होर्डिंग और यूनीपोल हिलने लगे थे। उसमें से कई बैनर-पोस्टर फटकर सडक़ों पर उड़ते रहे। खंभों पर लगे पोस्टर की फ्रेम भी टूटकर लटक गई। गोलबाजार, पंडरी, एमजीरोड, सदरबाजार आदि मार्केट में कई होर्डिंग और पोस्टर क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान सडक़ से गुजरने वाले लोगों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था।