मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
घटना जिले के फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर हुई है। दुघटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर नेशनल हाइवे पर फंसे वाहनों को निकला। सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।तेज रफ्तार बनी जानलेवा
हादसे की जांच कर रहे है इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह बराड़ ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स (SSF) की टीमें मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी जाम लगाने के बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे को खाली करवाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को लेकर बताया कि पिकअप में काफी लोग सवार थे और वह तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। तभी अचानक गाडी अनियंत्रित हो गई और पीछे से तेज गति से आ रहे कैंटर ने उसमें टक्कर मार दी। यह भी पढ़ें