scriptझगड़े से परेशान होकर पत्नी ने किया था सुसाइड, सुप्रीम कोर्ट ने पति को किया बरी, जानिए क्या है मामला | Husband is not responsible for suicide on the basis of old quarrels says Supreme Court | Patrika News
राष्ट्रीय

झगड़े से परेशान होकर पत्नी ने किया था सुसाइड, सुप्रीम कोर्ट ने पति को किया बरी, जानिए क्या है मामला

सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में फैसला सुनाते हुए एक व्यक्ति को बरी कर दिया जिसे पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी ठहराया गया था।

भारतApr 08, 2025 / 09:29 am

Shaitan Prajapat

सुप्रीम कोर्ट ने करीब 30 साल पहले पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों से पति को बरी कर दिया। फैसले में कोर्ट ने कहा कि वैवाहिक विवाद में आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए दोषसिद्धि के लिए पिछले झगड़ों या भावनात्मक तनाव से ज्यादा सबूतों की जरूरत होती है। मामले की सुनाई कर रही जस्टिस जेके महेश्वरी और अऱविंद कुमार की बेंच ने कहा कि केवल उत्पीड़न या तनावपूर्ण संबंधों के आरोपों से ये साबित नहीं होता कि पति ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाया। उकसावे के स्पष्ट, तात्कालिक साक्ष्यों की आवश्यकता होती है।

कोर्ट ने पति के पक्ष में सुनाया फैसला

शीर्ष अदालत ने ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट के निष्कर्षों को खारिज करते हुए अपीलार्थी पति के पक्ष में फैसला दिया। ट्रायल कोर्ट ने 2001 में पति को दोषी ठहराया था और 2013 में हाईकोर्ट ने इसे बरकरार रखा था। यह साबित करने के लिए कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं था कि पति ने महिला को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था या जानबूझकर मजबूर किया था।

जानिए पूरा मामला

यह मामला करीब 30 साल पुराना है। उत्तराखंड में एक महिला की वैवाहिक घर में जलने से मौत हो गई थी। मृतका के परिवारवालों के मुताबिक, महिला उसके पति ने छोड़ दिया था और कथित तौर पर किसी दूसरी महिला के साथ रहने लग गया था। महिला के परिवार ने उस शिकायत का भी हवाला दिया जो महिला ने उस स्कूल के प्रिंसिपल को लिखी थी जहां उसका पति काम करता था। यह मामला पुलिस तक पहुंच गया था। इसके बाद पुलिस ने समझौता कर लिया था। आरोप है कि महिला की मौत से दो दिन पहले भी झगड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें

वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में लगी इस्तीफों की झड़ी, एक के बाद एक इतने नेताओं ने छोड़ी पार्टी


‘पुराने झगड़ों के आधार पर सुसाइड के लिए पति जिम्मेदार नहीं’

ट्रायल कोर्ट ने साल 2001 में पति को दोषी ठहराया और हाई कोर्ट ने 2013 में दोषसिद्धि की पुष्टि की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि हम परिस्थितियों को सच भी मान लेते है तो भी आईपीसी की धारा 306 के तहत ये साबित करने के लिए प्रयाप्त नहीं है कि पति ने उसे आत्महत्या के लिए उकराया। शीर्ष कोर्ट ने दोषसिद्धि को रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत दोषसिद्धि केवल तनावपूर्ण संबंधों के आधार पर नहीं की जा सकती। इसके लिए उकसावे के साफ और तात्कालिक सबूतों की चाहिए।

Hindi News / National News / झगड़े से परेशान होकर पत्नी ने किया था सुसाइड, सुप्रीम कोर्ट ने पति को किया बरी, जानिए क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो