scriptमुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से 4 घंटे पूछताछ, बीमारी का बहाना बनाकर टालता रहा जवाब | Mumbai attack accused Tahawwur Rana questioned for 4 hours, avoided answering citing illness as excuse | Patrika News
राष्ट्रीय

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से 4 घंटे पूछताछ, बीमारी का बहाना बनाकर टालता रहा जवाब

Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा इन दिनों एनआईए की कस्टडी में हैं। बताया जा रहा है कि राणा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है।

भारतApr 12, 2025 / 07:26 am

Shaitan Prajapat

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को करीब 4 घंटे तक गहन पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ सुबह 11:15 बजे शुरू हुई, लेकिन राणा ने जांच में सहयोग नहीं किया और अपनी खराब तबीयत का हवाला देकर लगातार टालमटोल करता रहा।

जवाब देने से कतराते हुए बीमारी का बनाया बहाना

एनआईए अधिकारियों ने सुबह 10:30 बजे से 11 बजे के बीच एक विशेष रणनीति बैठक की थी, जिसमें पूछताछ की रूपरेखा तैयार की गई। इसके तुरंत बाद तहव्वुर राणा को उसकी सेल से निकालकर इंटरोगेशन रूम लाया गया। हालांकि पूछताछ के दौरान उसने जवाब देने से कतराते हुए स्वास्थ्य संबंधी बहानों का सहारा लिया।

कोर्ट ने 18 दिनों की एनआईए की हिरासत में भेजा

तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद कोर्ट ने उसे 18 दिनों की एनआईए हिरासत में भेजा था। एजेंसी को संदेह है कि राणा ने केवल मुंबई ही नहीं, बल्कि भारत के कई अन्य शहरों को भी आतंकी हमले का निशाना बनाने की योजना बनाई थी। एनआईए उसे आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (HUJI) के नेटवर्क से जोड़कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

14×14 फीट सेल…24-घंटे की निगरानी, कैसे रखा जा रहा है तहव्वुर राणा को?


हमले से पहले की थी इन शहरों की यात्रा

एनआईए के अनुसार, राणा ने नवंबर 2008 में अपनी पत्नी समराज राणा अख्तर के साथ दिल्ली, कोच्चि, अहमदाबाद, हापुड़, आगरा और मुंबई की यात्रा की थी। एजेंसी का मानना है कि ये यात्राएं भारत के विभिन्न हिस्सों में हमलों की पूर्व तैयारी का हिस्सा थीं।
कोर्ट ने राणा की हर 24 घंटे में मेडिकल जांच और हर दूसरे दिन वकील से मिलने की अनुमति देने का आदेश दिया है। एनआईए अब उसके संपर्कों, वित्तीय लेन-देन और आतंकी नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं पर जांच आगे बढ़ा रही है।

Hindi News / National News / मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से 4 घंटे पूछताछ, बीमारी का बहाना बनाकर टालता रहा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो