प्यार से बदले मिला धोखा
नालंदा जिले के शेखपुराडीह गांव के रहने वाले पंकज कुमार ने साल 2020 में चौरबिगहा गांव की एक युवती से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही उनकी पत्नी ने नर्सिंग की पढ़ाई करने की चाहत जाहिर की। हालांकि, परिवार की माली हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि पढ़ाई का खर्च वहन कर सके। फिर भी, पत्नी के सपनों को सच करने के लिए पंकज ने अपनी कीमती जमीन बेच दी और ग्वालियर के एक नर्सिंग कॉलेज में उसका दाखिला करवाया। पंकज को भरोसा था कि पत्नी की पढ़ाई पूरी होने पर वह आत्मनिर्भर बनेगी और उनके परिवार का जीवन संवर जाएगा।
अचानक गायब हुई पत्नी
दोनों की जिंदगी में धीरे-धीरे सुधर आने लगा था। क्योंकि पढ़ाई पूरी करने के बाद पत्नी ने एक निजी क्लिनिक में नौकरी शुरू कर दी, वहीं पंकज पुणे की एक कुरकुरे फैक्ट्री में मजदूरी करने लगा था। लेकिन 3 फरवरी 2024 को अचानक पत्नी लापता हो गई। उसके बाद पंकज ने ठाणे में शिकायत दर्ज करवाई और मामले की जांच के बाद सच सामने आया।
बच्चा छोड़ कर प्रेमी से शादी
पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि पंकज की पत्नी ने नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के आत्मा गांव के रहने वाले टिंकू सिंह के साथ औंगारी मंदिर में शादी रचा ली थी। जब पुलिस ने उसे ढूंढकर कोर्ट में पेश किया, तो उसने कहा कि पंकज से उसकी शादी जबरदस्ती हुई थी और वह पहले से ही टिंकू सिंह से प्यार करती थी।
जांच में जुटी पुलिस
नालंदा पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच में जुटी है। अभी महिला को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है। इस घटना ने रिश्तों में भरोसे और नैतिक मूल्यों पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं।