scriptभारत बना दुनिया का डेटा किंग: स्पीड में भी की लंबी छलांग, भारतीय ऐप्स पर बिताते रोज 4.9 घंटे | India leads world in data consumption, ranks 26th in internet speed | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत बना दुनिया का डेटा किंग: स्पीड में भी की लंबी छलांग, भारतीय ऐप्स पर बिताते रोज 4.9 घंटे

India Leads Internet Data Usage: वैश्विक स्तर पर डाटा के उपयोग की बात करें तो भारत दुनिया का नंबर 1 देश बना हुआ है। भारत में प्रति व्यक्ति मासिक डाटा खपत 32 जीबी है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।

भारतJul 16, 2025 / 07:07 am

Shaitan Prajapat

India leads the world in data consumption (Photo – AI)

India Leads Internet Data Usage: औसत इंटरनेट स्पीड के मोर्चे पर भारत पिछले करीब दो साल में 93 अंकों की छलांग लगाते हुए ग्लोबल रैंकिंग में 26वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, वैश्विक स्तर पर डाटा के उपयोग की बात करें तो भारत दुनिया का नंबर 1 देश बना हुआ है। एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रति व्यक्ति मासिक डाटा खपत 32 जीबी है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। तुलनात्मक रूप देखें चीन में यह 29 जीबी और अमेरिका में 22 जीबी है। कुछ अन्य स्रोतों के अनुसार, 2024 में भारत में औसत डाटा खपत प्रति उपयोगकर्ता 24.6 जीबी थी, जो वैश्विक औसत 19 जीबी से काफी अधिक है।
वहीं ओकला इंटरनेट स्पीड डाटासेट बताता है कि अप्रैल-जून 2025 की अवधि में भारत की मीडियन डाउनलोड स्पीड 136.53 एमबीपीएस थी। सितंबर 2022 में 119वें स्थान से भारत की रैंकिंग में यह सुधार 93 अंकों का है। इस समय भारत की औसत इंटरनेट स्पीड 13.87 एमबीपीएस थी। रिपोर्ट के अनुसार भारत तेजी से अन्य प्रमुख वैश्विक बाजारों के साथ इंटरनेट स्पीड में फासले को तेजी से कम कर रहा है। जिसका मुख्य कारण देश में 5जी कवरेज का तेजी से विस्तार है।

इंटरनेट स्पीड में अमेरिका से आगे चीन

दुनिया के बड़े देशों से तुलना करें तो 176.75 एमबीपीएस स्पीड के साथ अमरीका का ग्लोबल रैंकिंग 13वीं और चीन की रैंकिंग 207.98 एमबीपीएस के साथ 8वीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 5 जी नेटवर्क का विस्तार दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड विस्तार में से एक है।

भारत में 5जी टावरों की हिस्सेदारी 57 फीसदी हुई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 5जी टावरों का हिस्सा कुल दूरसंचार टावरों का 57% हो चुका है। मार्च 2025 तक भारत का 5जी सब्सक्राइबर बेस 32.6 लाख तक पहुंच गया, जो कुल वायरलेस कनेक्शनों का 28% है।

ऐप्स का उपयोग करने में भारतीय सबसे आगे

कंसल्टेंसी कंपनी, ईवाय के अनसुार, 2024 में भारतीयों ने फोन ऐप्स पर प्रतिदिन 4.9 घंटे बिताए। जो 2023 से 3.1% अधिक है। कुल मिलाकर, भारत ने डिजिटल प्लेटफार्मों पर 1.1 लाख करोड़ घंटे से अधिक समय बिताया, जो विश्व में सबसे अधिक है।

इंटरनेट स्पीड में सिंगापुर और यूएई सबसे आगे

तेज इंटरनेट स्पीड देने के मामले में दुनिया को छोट देश सबसे आगे बने हुए हैं। मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में यूएई दुनिया की सबसे तेज 539 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड देने वाला देश है, जबकि फिक्सड इंटरनेट स्पीड के मामले में सिंगापुर 372 एमबीपीएस स्पीड के साथ दुनिया में सबसे आगे बना हुआ है।

Hindi News / National News / भारत बना दुनिया का डेटा किंग: स्पीड में भी की लंबी छलांग, भारतीय ऐप्स पर बिताते रोज 4.9 घंटे

ट्रेंडिंग वीडियो