scriptराधिका की मौत के बाद वायरल हुआ उसका वीडियो, इनामुल हक ने इससे हो रही कमाई को लेकर किया यह ऐलान | Radhika Yadav Murder: her video went viral after her death, Inamul Haque made this announcement about the earnings from it | Patrika News
राष्ट्रीय

राधिका की मौत के बाद वायरल हुआ उसका वीडियो, इनामुल हक ने इससे हो रही कमाई को लेकर किया यह ऐलान

राधिका यादव की मौत के बाद इनामुल हक के साथ उनका म्यूजिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इनामुल का कहना है कि वह इस वीडियो से होने वाली कमाई को अपने पास नहीं रखेंगे बल्कि उसे दान कर देंगे।

भारतJul 16, 2025 / 05:07 pm

Himadri Joshi

Radhika Yadav Murder case

Radhika Yadav Murder case ( photo – patrika network )

25 साल की अंतर्राष्ट्रिय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मार कर हत्या कर दी। दीपक ने गुरुग्राम स्थित अपने घर पर रसोई में काम रही राधिका पर पीछे से लगातार पांच गोलियां चलाई। इसमें से चार गोलियां राधिका के फेंफड़ों से होती हुई उसके दिल को छेद गई और अंदरुनी चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई। आरोपी पिता ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि लोगों के तानों से परेशान होकर उसने अपनी बेटी का कत्ल कर दिया। दीपक ने बताया कि लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे और इस बात से उसे काफी मानसिक तनाव होता था। उसने कई बार बेटी से उसकी एकेडमी बंद करने को कहा लेकिन राधिका ने पिता की बात नहीं मानी और इसी बात पर नाराज होकर दीपक ने उसे मार डाला। हालांकि पुलिस ने इस मामले को पूरी तरह से ओपन एंड शट केस बताया था लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर राधिका की मौत को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

संबंधित खबरें

लोग देने लगे लव जिहाद का एंगल

राधिका ने कुछ साल पहले एक्टर और सिंगर इनामुल हक के साथ कारवां नामक एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था। उनकी मौत के बाद से ही इस गाने का वीडियो वायरल होने लगे। सोशल मीडिया पर लोग राधिका की मौत को लव जिहाद का एंगल देने लगे। वह दावा करने लगे के इनामुल हक से राधिका के रिश्तों के चलते उनके पिता ने उनकी हत्या कर दी। हालांकि राधिका की मौत के बाद इनामुल ने कई इंटरव्यू के जरिए इस मामले पर अपनी सफाई दी थी और बताया था कि वह राधिका को पर्सनली नहीं जानते थे और उनका उसकी मौत से कोई लेना देना नहीं है।

म्यूजिक वीडियो हो रहा वायरल

राधिका और इनामुल का म्यूजिक वीडियो जिसे रिलीज के समय बहुत कम लोगों ने देखा था, वह अब तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में इस वीडियो से हो रही कमाई को लेकर इनामुल ने एक बड़ा बयान दिया है। इनामुल ने कहा है कि वह इस वीडियो से होने वाली पूरी कमाई को दान कर देंगे और उसका कोई भी हिस्सा अपने पास नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा, इस म्यूजिक वीडियो को बहुत रीच मिल रही है। इसे बहुत लोग देख रहे है। मैं यह भी साफ करना चाहता हूं कि इस वीडियो से जो रेवेन्यू जनरेट होगा, वह भी मुझे मेरी पॉकेट में नहीं चाहिए है। चाहे वह मुझे दान में देना पड़ा। रेवेन्यू हर महीने आता है और यह गाना जब तक इंटरनेट पर रहेगा और जब तक इससे रेवेन्यू आता रहेगा मैं इसका एक भी रुपया नहीं लूंगा।

Hindi News / National News / राधिका की मौत के बाद वायरल हुआ उसका वीडियो, इनामुल हक ने इससे हो रही कमाई को लेकर किया यह ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो