लोग देने लगे लव जिहाद का एंगल
राधिका ने कुछ साल पहले एक्टर और सिंगर इनामुल हक के साथ कारवां नामक एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था। उनकी मौत के बाद से ही इस गाने का वीडियो वायरल होने लगे। सोशल मीडिया पर लोग राधिका की मौत को लव जिहाद का एंगल देने लगे। वह दावा करने लगे के इनामुल हक से राधिका के रिश्तों के चलते उनके पिता ने उनकी हत्या कर दी। हालांकि राधिका की मौत के बाद इनामुल ने कई इंटरव्यू के जरिए इस मामले पर अपनी सफाई दी थी और बताया था कि वह राधिका को पर्सनली नहीं जानते थे और उनका उसकी मौत से कोई लेना देना नहीं है।
म्यूजिक वीडियो हो रहा वायरल
राधिका और इनामुल का म्यूजिक वीडियो जिसे रिलीज के समय बहुत कम लोगों ने देखा था, वह अब तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में इस वीडियो से हो रही कमाई को लेकर इनामुल ने एक बड़ा बयान दिया है। इनामुल ने कहा है कि वह इस वीडियो से होने वाली पूरी कमाई को दान कर देंगे और उसका कोई भी हिस्सा अपने पास नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा, इस म्यूजिक वीडियो को बहुत रीच मिल रही है। इसे बहुत लोग देख रहे है। मैं यह भी साफ करना चाहता हूं कि इस वीडियो से जो रेवेन्यू जनरेट होगा, वह भी मुझे मेरी पॉकेट में नहीं चाहिए है। चाहे वह मुझे दान में देना पड़ा। रेवेन्यू हर महीने आता है और यह गाना जब तक इंटरनेट पर रहेगा और जब तक इससे रेवेन्यू आता रहेगा मैं इसका एक भी रुपया नहीं लूंगा।