scriptकिश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता: जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर, अखनूर में एक जवान शहीद | Jammu-Kashmir: 3 Jaish-e-Mohammed terrorists killed in Kishtwar, one soldier martyred in Akhnoor | Patrika News
राष्ट्रीय

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता: जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर, अखनूर में एक जवान शहीद

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सेना के जवानों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराने के बाद सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के चटरू के नायदगाम जंगलों में दो अन्य को मार गिराया। मारे गए […]

जम्मूApr 12, 2025 / 02:55 pm

Shaitan Prajapat

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सेना के जवानों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराने के बाद सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के चटरू के नायदगाम जंगलों में दो अन्य को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सैफुल्लाह, फरमान और बाशा के रूप में हुई है। प्रत्येक पर 5 लाख रुपए का इनाम था।

चार दिनों से ऑपरेशन चल रहा

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 9 अप्रैल को इलाके में एक अभियान शुरू किया था। हमने सबसे पहले सुबह एक आतंकवादी को मार गिराया और फिर बाद में दो अन्य को मार गिराया। इस अभियान में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के 2, 5 और 9 पैरा के कमांडो शामिल थे। आतंकवाद विरोधी अभियान घने जंगल वाले बर्फ से ढके पहाड़ों में चलाए गए।

भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद

अधिकारी ने बताया कि सेना ने भाग रहे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए। 5 सेक्टर असम राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर जेवीएस राठी और डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल 5 असम राइफल्स मुख्यालय में पूरे ऑपरेशन के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें

13 हजार साल पहले लुप्त हुआ था ये जीव, आज फिर धरती पर लौटा


अखनूर में एक जवान शहीद

अखनूर जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए, सेना ने क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को रोक दिया।

Hindi News / National News / किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता: जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर, अखनूर में एक जवान शहीद

ट्रेंडिंग वीडियो