script‘न मंगलसूत्र न बिंदी… पति क्यों दिखाएंगे दिलचस्पी’ Social Media के एक पोस्ट से खड़ा हुआ विवाद, जानिए वजह | judge questions-to-women why-would-your-husband-show-interest if women not wearing mangalsutra bindi | Patrika News
राष्ट्रीय

‘न मंगलसूत्र न बिंदी… पति क्यों दिखाएंगे दिलचस्पी’ Social Media के एक पोस्ट से खड़ा हुआ विवाद, जानिए वजह

‘मैं देख सकता हूं कि आपने मंगलसूत्र या बिंदी नहीं पहनी है। यदि आप एक विवाहित महिला की तरह व्यवहार नहीं करती हैं, तो पति आपमें कोई दिलचस्पी क्यों दिखाएंगे।’

भारतMar 06, 2025 / 10:08 am

Devika Chatraj

विवादों के समाधान के लिए मध्यस्थता अक्सर वादियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाती है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक विवादास्पद पोस्ट में एक अधिवक्ता ने कई उदाहरणों के साथ ऐसा दावा किया है। पोस्ट में कहा गया कि मध्यस्थता की अध्यक्षता के लिए प्रशिक्षण की जरूरत है। सोशल मीडिया पोस्ट पर अंकुर आर जहागीरदार के अनुसार, पुणे में मध्यस्थता कर रहे एक जज ने अलग रह रहे पति-पत्नी के बीच मध्यस्थता करते समय महिला से मंगलसूत्र या बिंदी नहीं पहनने पर सवाल उठाया। जज ने कहा, ‘मैं देख सकता हूं कि आपने मंगलसूत्र या बिंदी नहीं पहनी है। यदि आप एक विवाहित महिला की तरह व्यवहार नहीं करती हैं, तो पति आपमें कोई दिलचस्पी क्यों दिखाएंगे।’

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Social Media Post

जहागीरदार ने दिए उदाहरण

जहागीरदार ने इसी तरह का एक दूसरा उदाहरण भी साझा किया जो दंपती के बीच भरण-पोषण से संबंधित था, जिसमें आखिकार वार्ता टूट गई। जज ने कहा था, ‘अगर कोई महिला अच्छा कमा रही है तो वह हमेशा ऐसे पति की तलाश करेगी जो उससे ज्यादा कमाता हो और कभी भी उससे कम कमाने वाले से समझौता नहीं करेगी। हालांकि, अगर कोई अच्छा कमाने वाला आदमी शादी करना चाहता है तो वह अपने घर में बर्तन धोने वाली नौकरानी से भी शादी कर सकता है। देखिए पुरुष कितने लचीले होते हैं। आपको भी कुछ लचीलापन दिखाना चाहिए। इतना कठोर मत बनो।’

Hindi News / National News / ‘न मंगलसूत्र न बिंदी… पति क्यों दिखाएंगे दिलचस्पी’ Social Media के एक पोस्ट से खड़ा हुआ विवाद, जानिए वजह

ट्रेंडिंग वीडियो