scriptDeath Threat: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, मामले की जांच शुरू | Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde receives death threat | Patrika News
राष्ट्रीय

Death Threat: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, मामले की जांच शुरू

Deputy CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन को धमकी भरा ईमेल (E-mail) भेजा है।

भारतFeb 20, 2025 / 02:43 pm

Devika Chatraj

Eknath Shinde Deputy CM Maharashtra
Eknath Shinde Death Threat: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को आज को जान से मारने (Death Threat) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, मामले की जांच शुरू की धमकी मिली। मुंबई पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन को धमकी भरा ईमेल (E-mail) भेजा है। अज्ञात व्यक्ति ने शिंदे की कार में बम विस्फोट करने की धमकी दी है। इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को भी मिले हैं। पुलिस धमकी भरे मेल भेजने वाले की तलाश कर रही है।

दो महीनों में 2 बार धमकी

इससे पहले, जनवरी 2025 में सोशल मीडिया पर एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस घटना के बाद ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की थी। अब यह दूसरी बार है जब एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है।

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

धमकी के बाद से ही मुंबई पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिल कर जांच शुरू कर दी है। इस्तेमाल ईमेल आईडी के आईपी एड्रेस का पता लगा रहे हैं। शिंदे के इर्द-गिर्द सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।

दिल्ली में डिप्टी CM

एकनाथ शिंंदे और देवेंद्र फणनवीस इस समय दिल्ली में मौजूद हैं, दोनों ही नेता दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। कार्यक्रम के बाद एकनाथ शिंदे फिर वापस आएंगे। उन्हें मिल रहे धमकी भरे ई-मेल से सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर आ गई है।

Hindi News / National News / Death Threat: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, मामले की जांच शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो