संजय राउत ने साधा निशाना
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के इस बयान पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर एकनाथ शिंदे का यह वीडियो शेयर करते हुए उन्हें अमित शाह का डुप्लीकेट शिवसेना बताया है। साथ ही कहा कि डुप्लीकेट शिवसेना का असली चेहरा अब सामने आ गया है।
NCP (शरद गुट) ने भी की निंदा
वहीं एनसीपी (शरद गुट) ने भी एकनाथ शिंदे के इस बयान की निंदा की। एनसीपी (शरद गुट) के नेता क्लाइड क्रैस्टो ने निंदा करते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर सत्ता का लालच और राजनैतिक महत्वाकांक्षा लोभ में जय गुजरात का नारा लगाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने बताया मराठी भाषा का अपमान
वहीं कांग्रेस ने एकनाथ शिंदे के इस बयान को मराठी भाषा का अपमान बताया है। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि हम एकनाथ शिंदे के इस बयान की निंदा करते हैं। ये महाराष्ट्र की मातृभूमि और मराठी भाषा का अपमान है।
एकनाथ शिंदे के बचाव में उतरे फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में विपक्ष को जवाब देते हुए शरद पवार की पुरानी टिप्पणियों का हवाला दिया। फडणवीस ने यह भी कहा कि मराठी भाषा को बढ़ावा देना गलत नहीं है, लेकिन हिंसा का सहारा लेना अस्वीकार्य है। सत्तारूढ़ दल का तर्क है कि शिंदे का नारा केवल एक भावनात्मक अभिव्यक्ति था, न कि मराठी भाषा के खिलाफ कोई इरादा।