scriptAB-PMJAY स्कीम के तहत जम्मू-कश्मीर में दवाएं, डायलिसिस और CT-Scan सहित कई स्वास्थ्य सेवाएं फ्री | Medicines dialysis CT scan free in Jammu Kashmir under AB PMJAY scheme govt yojana free ilaj | Patrika News
राष्ट्रीय

AB-PMJAY स्कीम के तहत जम्मू-कश्मीर में दवाएं, डायलिसिस और CT-Scan सहित कई स्वास्थ्य सेवाएं फ्री

About Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 30 नवंबर, 2024 तक AB-PMJAY के तहत लगभग 36 करोड़ लाभार्थियों का सत्यापन किया जा चुका है।

भारतFeb 02, 2025 / 10:30 am

Akash Sharma

PMJAY

About Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana

AB-PMJAY Scheme: जम्मू और कश्मीर के पुंछ में जिला अस्पताल को आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत मरीजों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सुविधाओं से लैस किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 30 नवंबर, 2024 तक AB-PMJAY के तहत लगभग 36 करोड़ लाभार्थियों का सत्यापन किया जा चुका है।

संबंधित खबरें

मरीजों को मुफ्त मिल रहीं यह सुविधाएं


मीडिया से बात करते हुए पुंछ की जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नुसरत भट्टी ने योजना के में बताया, “जिला अस्पताल पुंछ आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY Scheme) के तहत सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान कर रहा है और मुफ्त सेवाएं प्रदान कर रहा है। हम मरीजों को मुफ्त में डायलिसिस सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मरीजों को दवाइयाँ मुफ्त दी जा रही हैं।” उन्होंने कहा, “हमारी सीटी स्कैन सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं, हम मरीजों को मुफ्त दवाएं भी दे रहे हैं।”

36 करोड़ लाभार्थियों का हुआ सत्यापन

PIB की जानकारी के अनुसार, 30 नवंबर, 2024 तक लगभग 36 करोड़ लाभार्थियों का सत्यापन किया जा चुका है और 8.39 करोड़ मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जिनके इलाज पर ₹1.5 लाख से अधिक खर्चे की अनुमति दी है। अस्पताल में भर्ती होने की लागत से संबंधित लाभार्थियों के लिए जेब से होने वाले खर्च के संबंध में महत्वपूर्ण बचत हुई है। AB-PMJAY केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जो भारत की आबादी के आर्थिक रूप से कमजोर निचले 40 प्रतिशत 12.37 करोड़ परिवारों के अनुरूप लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है।

ये लोग ले सकेंगे योजना का लाभ

इस योजना को लागू करने वाले कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी-अपनी href="https://www.patrika.com/national-news/udan-scheme-bihar-120-new-destinations-4-crore-passengers-benefit-budget-2025-in-10-years-19364498" target="_blank" rel="noopener">राज्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को AB-PMJAY के साथ मिला दिया है, जिससे सरकार की ओर से वित्तपोषित चिकित्सा बीमा के तहत कवर की जाने वाली आबादी में 18 करोड़ से अधिक परिवार शामिल हो गए हैं। मार्च 2024 में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 37 लाख परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया गया इसके अलावा, 29 अक्टूबर, 2024 को सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार लाभ प्रदान करने के लिए AB-PMJAY का विस्तार किया। देश भर में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थी परिवारों की अनुमानित संख्या 4.5 करोड़ है, जो इस योजना के तहत 6 करोड़ व्यक्तियों के बराबर है।

Hindi News / National News / AB-PMJAY स्कीम के तहत जम्मू-कश्मीर में दवाएं, डायलिसिस और CT-Scan सहित कई स्वास्थ्य सेवाएं फ्री

ट्रेंडिंग वीडियो