scriptसरकारी स्कूल में दवा खाने से 24 से अधिक छात्र बीमार, प्रशासन में मचा हड़कंप | More than 24 students fell ill after consuming medicine in East Champaran, Bihar, causing panic in administration | Patrika News
राष्ट्रीय

सरकारी स्कूल में दवा खाने से 24 से अधिक छात्र बीमार, प्रशासन में मचा हड़कंप

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक सरकारी स्कूल में एल्बेंडाजोल की गोली खाने के बाद 24 से ज्यादा छात्र बीमार हो गए।

पटनाFeb 11, 2025 / 12:14 pm

Shaitan Prajapat

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक सरकारी स्कूल में एल्बेंडाजोल की गोली खाने के बाद 24 से ज्यादा छात्र बीमार हो गए। छात्रों की तबीयत बिगड़ने से उनके अभिभावक घबरा गए और उन्होंने स्कूल में हंगामा किया। यह घटना मधुबन प्रखंड के कोइलहारा गांव स्थित ‘उत्क्रमित मध्य विद्यालय’ की है। इस घटना के बाद गुस्साए अभिभावकों ने कुछ समय के लिए स्कूल के सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया। हालांकि बाद में स्थिति को संभालने के लिए एक मेडिकल टीम तुरंत स्कूल पहुंची और बीमार छात्रों को इलाज के लिए मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर गए।

दवा लेने के बाद बच्चों को उल्टी और पेट दर्द

इलाज के बाद सभी छात्रों की हालत में सुधार हो रहा है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग पूरे जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चला रहा है। इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को एल्बेंडाजोल और डीसी फोर्ट की दवा दी जा रही है। सोमवार को दवा लेने के बाद कई बच्चों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

मेडिकल टीम ने सभी प्रभावित छात्रों का तुरंत इलाज शुरू किया। बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी के अनुसार, अंशु कुमारी, अदिति कुमारी, ज्योति कुमारी, साहीदा खातून, लाडली प्रवीण, कुसमुन खातून, अन्या प्रवीण, सान्या रानी, ​​रंजन कुमार, साई राजा, नबी हसन, अरबाज आलम और कुदुस आलम का इलाज किया गया।
यह भी पढ़ें

रणवीर अल्लाहबादिया अश्लील कमेंट पर बुरे फंसे: अब संसद में भी मचेगा घमासान, कई राज्यों में FIR दर्ज

बच्चों की हालत स्थिर

इलाज के बाद अधिकतर बच्चों की तबीयत ठीक हो गई और कुछ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि, कुछ बच्चे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने कहा कि बच्चों की हालत स्थिर है और सभी को उचित उपचार दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस घटना की जांच कर रहा है।

Hindi News / National News / सरकारी स्कूल में दवा खाने से 24 से अधिक छात्र बीमार, प्रशासन में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो