दवा लेने के बाद बच्चों को उल्टी और पेट दर्द
इलाज के बाद सभी छात्रों की हालत में सुधार हो रहा है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग पूरे जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चला रहा है। इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को एल्बेंडाजोल और डीसी फोर्ट की दवा दी जा रही है। सोमवार को दवा लेने के बाद कई बच्चों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
मेडिकल टीम ने सभी प्रभावित छात्रों का तुरंत इलाज शुरू किया। बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी के अनुसार, अंशु कुमारी, अदिति कुमारी, ज्योति कुमारी, साहीदा खातून, लाडली प्रवीण, कुसमुन खातून, अन्या प्रवीण, सान्या रानी, रंजन कुमार, साई राजा, नबी हसन, अरबाज आलम और कुदुस आलम का इलाज किया गया। बच्चों की हालत स्थिर
इलाज के बाद अधिकतर बच्चों की तबीयत ठीक हो गई और कुछ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि, कुछ बच्चे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने कहा कि बच्चों की हालत स्थिर है और सभी को उचित उपचार दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस घटना की जांच कर रहा है।