scriptअरविंद केजरीवाल के लिए जेल से आया पत्र.. कहा- आपका अहंकार शौचालय में बह गया | letter came from jail for Arvind Kejriwal.. said your ego got flushed down the toilet | Patrika News
राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल के लिए जेल से आया पत्र.. कहा- आपका अहंकार शौचालय में बह गया

Sukesh Chandrasekhar Letter to Arvind Kejriwal: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर हार की बधाई दी

भारतFeb 10, 2025 / 03:23 pm

Anish Shekhar

Sukesh Chandrasekhar Letter to Arvind Kejriwal: जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बधाई दी, क्योंकि उन्होंने अपनी-अपनी सीटों पर हार का सामना किया। चंद्रशेखर ने दावा किया कि उन्होंने 6-8 महीने पहले केजरीवाल को यह चुनौती दी थी कि वह अपनी सीट हारेंगे और आप सत्ता से बाहर हो जाएगी।

सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में क्या लिखा?

एक पत्र में उन्होंने लिखा, “केजरीवाल जी, आज वही हुआ जो मैंने कहा था। आपको बाहर कर दिया गया है, आपका अहंकार अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। आपके सारे झूठ और दावे बेनकाब हो गए हैं। दिल्ली के लोगों ने आपको और आपकी पार्टी को सच्चाई का सामना करवा दिया है।”

राजनीतिक संन्यास लेने की दी सलाह

चंद्रशेखर ने केजरीवाल और उनके सहयोगियों को “राजनीतिक संन्यास” लेने की सलाह दी, क्योंकि उनका मानना था कि वे पंजाब में भी विफल हो जाएंगे। उन्होंने केजरीवाल से भारत के प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब को छोड़ने का आग्रह किया और कहा कि वह अब “वास्तविकता का सामना करें”।
उन्होंने यह भी कहा, “अब केजरीवाल जी, प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब देखना बंद कर दीजिए। आप और आपके साथी अब अपना बोरिया-बिस्तर बांध लीजिए और हमेशा के लिए रिटायर हो जाइए। जल्द ही आपको फिर से जेल जाना होगा, क्योंकि आपके सारे भ्रष्टाचार अब दुनिया के सामने आ जाएंगे और मैं इन्हें उजागर करना जारी रखूंगा।”

Hindi News / National News / अरविंद केजरीवाल के लिए जेल से आया पत्र.. कहा- आपका अहंकार शौचालय में बह गया

ट्रेंडिंग वीडियो