scriptCash recovered केस में आया ट्विस्ट, फायर डिपार्टमेंट ने बताया, आग बुझाते समय जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से नहीं मिला कैश | New twist in Justice Yashwant Verma case: Fire department said- no cash was found while extinguishing the fire | Patrika News
राष्ट्रीय

Cash recovered केस में आया ट्विस्ट, फायर डिपार्टमेंट ने बताया, आग बुझाते समय जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से नहीं मिला कैश

अग्निशमन विभाग ने जज के सरकारी आवास से कैश मिलने के दावों को खारिज कर दिया है। DFS के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग बुझाने गई टीम को किसी प्रकार की नगदी नहीं मिली।

भारतMar 22, 2025 / 07:48 am

Shaitan Prajapat

Justice Yashwant Verma case

हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा

Justice Yashwant Verma: दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के सरकारी आवास में अचानक आग लग गई थी। आग लगने की घटना के वक्त जज साहब घर पर नहीं थे। पहले खबर आई थी कि जब आग को बुझाने गई फायर बिग्रेड की टीम को करोड़ों रूपए कैश में मिले थे। इस मामले में कार्रवाई की मांग उठ रही है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। शुक्रवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया। लेकिन अब इस घटना में एक नया मोड़ सामने आया है। दिल्ली के दमकल विभाग ने नोट जारी कर सभी को हैरान कर दिया है।

अग्निशमन विभाग ने जारी किया बयान

अग्निशमन विभाग ने जज के सरकारी आवास से कैश मिलने के दावों को खारिज कर दिया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग बुझाने गई टीम को घटना स्थल पर किसी प्रकार की नगदी नहीं मिली थी।
Justice Yashwant Verma case

स्टोर रूम में लगी थी आग

डीएफएस के प्रमुख अतुल गर्ग ने शुक्रवार कहा कि 14 मार्च की रात 11.35 बजे जस्टिस वर्मा के आवास पर आग लगने की खबर मिली थी। इसके तुरंत बाद दो दमकल की गाड़ियां मौके भेजी। दमकल टीम 11.43 बजे तक घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग स्टोर रूम में लगी थी जहां पर स्टेशनरी और घरेलू सामान रखा हुआ था।

आग बुझाते वक्त घर से नहीं मिला कैश

दमकल विभाग ने बताया कि 15 मिनट में आग को बुझा दिया गया था। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिर दमकल की टीम वहां से निकल गई। आग बुझाते समय दमकल कर्मियों को कोई नगदी नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें

- Cash recovered: हाईकोर्ट जज के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद, Supreme Court कॉलेजियम ने लिया ये फैसला">Cash recovered: हाईकोर्ट जज के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद, Supreme Court कॉलेजियम ने लिया ये फैसला

सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जज यशवंत वर्मा के सरकारी आवास में लगी आग के बाद भारी मात्रा में नकदी बरामद हुआ था। इस मामले को जस्टिस वर्मा के दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर को भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों मामलों को अलग-अलग बताया है। इस बीच शीर्ष कोर्ट ने कहा कि न्यायाधीश यशवंत वर्मा से संबंधित घटना को लेकर गलत सूचना और अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

Hindi News / National News / Cash recovered केस में आया ट्विस्ट, फायर डिपार्टमेंट ने बताया, आग बुझाते समय जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से नहीं मिला कैश

ट्रेंडिंग वीडियो